सुर्यकॉन पुणे 2025 यह सौर उर्जा परिषद व एक्स्पो संपन्न
पुणे : सौर और अक्षय उर्जा क्षेत्र में भारत का अग्रणी मीडिया प्लॅटफॉर्म ईक्यू इंटरनॅशनल मॅग्जीन द्वारा पुणे में हालही में जेडब्ल्यू मॅरिएट, एसबी रोड यहाँ पर सुर्यकॉन पुणे 2025 यह सौर उर्जा परिषद,एक्स्पो और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था.
इस एक दिवसीय परिषद में महाराष्ट्र कुसुम मीट, सोलर बायर – सेलर मीट, सीॲन्डआय ग्रीन एनर्जी मीट, पुणे सस्टेनेबिलिटी ॲन्ड नेट झीरो समिट, महाराष्ट्र सोलर ॲन्ड आरई ॲवॉर्डस 2025 इसके साथ इस उद्योग के नेतृत्व के साथ 500 से अधिक व्यावसायिक सहभागी हुए थे. एक दिवसीय उच्च स्तरीय परिषद में सौर उर्जा क्षेत्र के प्रमुख भागधारक सहभागी हुए थे.
—