
ज्येष्ठांशी आरोग्य संवाद कार्यक्रम को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
पुणे : लोकमान्य हॉस्पिटल्स और फेस्कॉम, ॲसकॉक, जनसेवा फाऊंडेशन, विवेक व्यासपीठ, ज्येष्ठ पर्व व कुसुमाग्रज कट्टा इनके सहयोग से जागतिक मातृत्व दिन के अवसर पर कोथरूड के यशवंतराव चव्हाण नाटयगृह में ज्येष्ठांशी आरोग्य संवाद इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में शल्यचिकित्सक डॉ.सुप्रशांत कुलकर्णी, मेंदू शल्यचिकित्सक डॉ. रितेश भल्ला, फिजिशियन जॉईंट रिप्लेसमेंट व आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.सतीश काळे और सिनियर कन्सल्टंट फिजिशियन डॉ.अनिकेत जोशी इन्होने स्वास्थ्य संबंधी सेमिनार द्वारा मार्गदर्शन किया. इस सत्र में लोकमान्य हॉस्पिटल्स की ओर से डॉ. श्रीकृष्ण जोशी इन्होने विशेषज्ञों से बातचीत की. लोकमान्य हॉस्पिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनप्रीत सिंग सोहाल, फेस्कॉम महाराष्ट्र के माजी अध्यक्ष अरुण रोडे, फेस्कॉम के सचिव चंद्रकांत महामुनी, एस्कॉप के अध्यक्ष दिलीप पवार इनकी प्रमुख उपस्थिती थी. मनप्रीत सिंग इन्होने लोकमान्य हॉस्पिटल्स की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान विविध डिस्काउंट्स और लाभ रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष हेल्थ कार्ड का मान्यवर व्यक्तियों द्वारा अनावरण किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्वास्थ्य विषयक सेमिनार में विशेषज्ञों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, चयापचय संबंधी बीमारी, मोटापा, हृदय रोग,डिमेंशिया,अल्जाइमर, संधिवात,नाजुक हड्डियां, जोड़ों के विकार, किसी कारण से घर पर गिरने से होने वाले फ्रैक्चर आदि वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों पर मार्गदर्शन प्रदान किया. इनमें से कई बीमारियाँ जीवनशैली से संबंधित हैं. इसलिए, उन्होंने नियमित जांच, शीघ्र निदान और उचित उपचार के साथ-साथ व्यायाम, शारीरिक गतिविधि और उचित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला.
—