
किसानों की मांग पर अहनैया एवं पुरहा नदी की सफाई के निर्देश
इटावा, विशाल समाचार संवाददाता
आज जिलाधिकारी कार्यालय, इटावा में बलराम सिंह (नगला हरि, ब्लॉक बसरेहर) सहित अन्य किसान भाइयों ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। किसानों ने ग्राम चौपाल मूंज में अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम के बाहरी ओर से गुजरने वाली अहनैया नदी हर वर्ष बरसात में ओवरफ्लो हो जाती है, जिससे ग्रामवासियों की सैकड़ों बीघा धान की फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो जाती है।
ग्रामवासियों ने अनुरोध किया कि यदि सिंचाई विभाग द्वारा अहनैया नदी की सफाई करा दी जाए, तो खेत जलमग्न नहीं होंगे और किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी। किसानों ने अधोहस्ताक्षरी के समक्ष एक अन्य नदी ‘पुरहा’ की भी सफाई की मांग रखी।
किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने श्री रमेश चंद्र, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई विभाग इटावा को निर्देशित किया कि वे तत्काल अहनैया नदी एवं पुरहा नदी की सफाई सुनिश्चित कराएं, जिससे किसानों की फसल को नुकसान न पहुंचे और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन किसानों के हित में हरसंभव कदम उठाएगा और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।