
अवैध हथियार और शराब के साथ दो गिरफ्तार
सीतामढ़ी कुणाल किशोर संवाददाता
सीतामढ़ी पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ठाहर पुल के पास से दो शातिर अपराधियों को अवैध हथियार और विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 27 जून 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के मार्गदर्शन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (स्ठक्ह), सदर-1, राम कृष्ण के निर्देशानुसार पु०अ०नि० प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ठाहर पुल के पास छापेमारी की और दो अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजीव कुमार उर्फ भोलू (उम्र 20 वर्ष, पिता विनोद महतो) एवं चंदन कुमार (उम्र 34 वर्ष, पिता- चंदेश्वर साह), दोनों निवासी रून्नीसैदपुर, जिला सीतामढ़ी के रूप में हुई है। इनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा गोली और चार बोतल विदेशी शराब (ब्लेंडर प्राइड, कुल मात्रा 03 लीटर) बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ये सामग्री नेपाल से लाए थे और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना में थे। राजीव कुमार उर्फ भोलू के खिलाफ पहले से चोरी, लूट, सेंधमारी और आर्मस एक्ट सहित रून्नीसैदपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, पु०अ०नि० अमृत कुमार पाल, परि०पु०अ०नि० दिनेश कुमार एवं रून्नीसैदपुर थाना सशस्त्र बल शामिल थे। सीतामढ़ी पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है।