जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द एवं कानून/शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाली 01 महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत ।
इटावा पुलिस थाना बकेवर द्वारा की गयी कार्यवाही ।
विशाल समाचार संवाददाता
जनपद में विगत दिनों में थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत घटित हुई घटना पर सोशल मीडिया पर आम जनमानस को भड़काने के उद्देश्य से कुछ अराजक तत्वों द्वारा अभद्र/भ्रामक पोस्ट ट्विटर/इन्स्टाग्राम/फेसबुक पर रील/वीडियो/फोटो अपलोड किये जा रहे हैं जिसके दृष्टिगत, सोशल मीडिया पर इटावा पुलिस द्वारा 24×7 सक्रिय रहते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है । आज दिनांक 29.06.2025 को इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द एवं कानून/शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाली महिला रेनु तिवारी पत्नी जयप्रकाश तिवारी के विरुद्ध ससुंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
नोटः उल्लेखनीय है कि इटावा पुलिस द्वारा पूर्व मे ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम आईडी को चिन्हित करते हुये कुल 08 अभियोग पंजीकृत करते हुये 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
“वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गयी कि वे सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट न डाले और यदि आपके पास ऐसी पोस्ट आती है तो उसे आगे फॉरवार्ड न करें ,बल्कि इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएं । कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है और इसमें जन सहयोग अत्यंत आवश्यक है ।
अभियुक्ता का नाम
रेनु तिवारी पत्नी जयप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा ।
पंजीकृत अभियोगः
1. मु0अ0सं0 180/25 धारा 196/299/352 बीएनएस 67 आईटी एक्ट थाना बकेवर जनपद इटावा ।
नोट: ज्ञात रहे कि इटावा पुलिस की गठित सोशल मीडिया टीम द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है एवं भड़काऊ पोस्ट/रील/भ्रामक वीडियो न डालें अन्यथा आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।