
मराठी भाषा विवाद पर नितेश राणे का ठाकरे बंधुओं को चैलेंज, उद्धव और राज क्या स्वीकार करेंगे?
ब्यूरो विशाल समाचार महाराष्ट्र
महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदी बोलने वालों के फेवर में कोई सामने नहीं आ रहा है. महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुंह में तो जैसे दही जम गया हो. दूसरा कोई मामला होता तो बीजेपी के विरोध में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी जैसे दल खड़े हो गए होते. पर यहां ठाकरे बंधुओं को ललकारने वाला एक मराठी नितेश राणा ही सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में 5 जुलाई यानी कल शनिवार को ठाकरे बंधुओं, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे, की मराठा विजय दिवस रैली है. करीब 20 साल बाद दोनों भाई एक साथ एक मंच पर होंगे. जाहिर है कि मराठा अस्मिता को मराठी भाषा से जोड़कर राजनीति चमकाने की कोशिश की जाएगी. हिंदी-मराठी भाषाई विवाद की आग भड़काने के बाद दोनों भाई बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे के निशाने पर हैं. दोनों भाइयों की मंशा को राणे ने चैलेंज किया है.