
विजय सभा कहा था, लेकिन रुदाली भाषण हुआ’, उद्धव-राज ठाकरे की रैली पर CM फडणवीस का तंज
महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के विकास पर ठाकरे बंधुओं को घेरते हुए कहा कि 25 साल तक मुंबई महानगरपालिका उनके पास रही, लेकिन दिखाने लायक कोई काम नहीं हुआ. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने मुंबई का चेहरा बदला है. बीडीडी चॉल, अभ्युदय नगर, पत्रा चॉल में मराठी माणूस को उनका हक मिला तो उन्हें जलन हो रही है.
महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी अस्मिता और सत्ता संघर्ष को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है. 20 साल बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आए. अब दोनों भाइयों की साझा मराठी एकता रैली पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तीखा हमला बोला है. फडणवीस ने कहा कि जिसे ‘विजय सभा’ कहा जा रहा था, वहां वास्तव में ‘रुदाली भाषण’ हुआ.