
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिए महत्वपूर्ण निर्देश
इटावा ब्यूरो विशाल समाचार
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन 2.0, गौशाला प्रबंधन, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, पीएम सूर्य घर योजना, डीसीएनआरएलएम, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, निपुण भारत अभियान और सांसद निधि सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु सभी पौधों की जियो टैगिंग अनिवार्य करने और ग्राम पंचायतों में फलदार पौधे—जैसे आंवला, कटहल व आम—लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को सस्ते दाम पर फल मिल सकेंगे और ग्राम पंचायत को भी आय होगी। साथ ही गौशालाओं में पीपल, पाकड़ जैसे छायादार वृक्ष लगाने के भी निर्देश दिए।
मनरेगा के अंतर्गत अन्नपूर्णा भवन, सघन वन, डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण तथा उत्सव भवन के प्रस्ताव भेजने पर बल दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि आरआरसी केंद्रों के माध्यम से ठोस एवं तरल अपशिष्ट का समुचित निस्तारण किया जाए, यूजर चार्ज लिया जाए तथा कूड़ा एकत्र कर नियत केंद्रों तक पहुंचाया जाए। रिक्शा/गाड़ी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत त्वरित मेडिकल टीम रवाना करने, बच्चों को गंदे पानी से होकर स्कूल न जाना पड़े—इस पर विशेष ध्यान देने, गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने और स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण ऐप (SSG 2025) के प्रचार-प्रसार की हिदायत दी गई।
गौशालाओं में हरे चारे की समुचित व्यवस्था, टैगिंग, सीसीटीवी कैमरे, जलभराव की समस्या का समाधान एवं तालाब किनारे बल्ली लगाने जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने जीरो पॉवर्टी सहभागिता के डेटा पोर्टल पर अपलोड की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जनपद द्वारा राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सराहना करते हुए उन्होंने प्रचार हेतु कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
एनआरएलएम में स्वयं सहायता समूह, सीसीएल और सीआईएफ लक्ष्य की प्रगति, लखपति दीदी टैगिंग व आजीविका रजिस्टर पर कार्य की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में जनपद की रैंकिंग 22वें स्थान पर पहुंचने पर संतोष जताया गया और बताया गया कि अब तक 382 वितरण पूर्ण हो चुके हैं। विश्वकर्मा योजना के तहत भरे गए 300 फॉर्म की वेरिफिकेशन रिपोर्ट की समीक्षा कर शेष पेंडेंसी खत्म करने को कहा गया।
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि 9 जुलाई को सभी नए विद्यालयों में वृक्षारोपण हो, यू-डाइस डेटा अपडेट हो और बच्चों की वास्तविक संख्या सुनिश्चित की जाए। गिरती छात्रसंख्या वाले विद्यालयों की पहचान कर कारणों का विश्लेषण किया जाए। जर्जर भवनों को ध्वस्त करने और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर जोर दिया गया।
अंत में दिव्यांगजन अधिकारी को सांसद निधि से सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, उप कृषि निदेशक आर.एन. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रमेश चंद्र, परियोजना अधिकारी विजय शंकर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।