बाबा गणिनाथ मंदिर में ध्वाजारोहण सह हनुमान आराधना के साथ पूजन उत्सव की शुरुआत
विशाल समाचार बिहार टीम
Seetamadi:
सीतामढ़ी स्थित श्री बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती समारोह को लेकर मंगलवार को मंदिर प्रांगण में हनुमान जी का ध्वाजारोहण कर शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय पूजा का नीव रखा गया। इस मौके पर वैश्विक महामारी को देखते हुए विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सभी के स्वस्थ्य रहने, शांति व भाईचारा बनाये रखने की कामना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में हनुमान अराधना का आयोजन किया गया।
इस हनुमान आराधना में मुख्य यजमान समिति के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ गुप्ता सपत्निक थे। समिति के सदस्य अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्षों से हो रहे दो दिवसीय पूजन और जयंती समारोह को इस वर्ष भी वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सादे समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा। जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार के दिन भगवान के न्योतन का एक सीमित शोभा यात्रा निकाला जायेगा। वहीं शनिवार को अहले सुबह बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का पूजन होगा।
इस पुजन के बाद आमजनों के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए दर्शन के लिए पट खोला जायेगा। ध्वजारोहण के मौके पर विश्वनाथ प्रसाद, पूर्व सैनिक अनिल कुमार, पवन साह, गोपाल जी साह,डॉ कोमल भारती, डॉ अनुराधा कुमारी, भोला साह, काशी साह, असर्फी साह, भुनेश्वर साह,अरुण साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।