पूणेमनोरंजन

साइकिल रेस मार्ग की सुरक्षा के लिए सूक्ष्म नियोजन करें – जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी

साइकिल रेस मार्ग की सुरक्षा के लिए सूक्ष्म नियोजन करें – जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी

पुणे :‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर’ साइकिल प्रतियोगिता को सफल बनाने में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सड़क विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रतियोगिता मार्ग पर सड़कें स्वच्छ एवं सुरक्षित होना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतियोगिता मार्ग पर आवश्यक चिकित्सा दल तैनात किए जाएँ। पुलिस विभाग को बंद यातायात मार्गों एवं वैकल्पिक मार्गों के संबंध में जनजागरूकता करनी चाहिए तथा मार्ग पर दुर्घटना की कोई संभावना न रहे, इसके लिए सूक्ष्म नियोजन किया जाए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी श्री जितेंद्र डुडी ने दिए।

वे जिले में 19 से 23 जनवरी के दौरान आयोजित होने वाली ‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर’ अंतरराष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता के संबंध में आयोजित सभी विभागों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी किरण इंदलकर, ‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर’ के निदेशक पिनाकी बैसाक, सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी डुडी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग को जहाँ-जहाँ चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं, उन स्थानों से 25 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अस्पतालों की जानकारी तैयार रखनी चाहिए। सड़कों की डीप क्लीनिंग की जाए तथा प्रतियोगिता मार्ग पर आवश्यक सूचना देने वाले संकेतक शीघ्र लगाए जाएँ।

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता मार्ग पर पशुओं के प्रवेश को रोकने के लिए पशुपालन विभाग, वन विभाग, ग्राम पंचायत और स्वयंसेवकों की टीमें बनाकर गाँव-गाँव जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। 12 और 18 जनवरी को प्रतियोगिता के मॉक ड्रिल आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए पुणे, पिंपरी-चिंचवड एवं ग्रामीण पुलिस विभाग को समन्वय से मार्ग निर्धारण करना होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने तथा गाँव-गाँव में प्रतियोगिता के स्वागत की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए। शिक्षा एवं खेल विभाग को आवश्यक स्वयंसेवकों का अनुमान लेकर उसी अनुसार नियोजन करने, तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन को प्रतियोगिता मार्ग पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

बैठक में सार्वजनिक बांधकाम विभाग, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, पुरंदर, बारामती, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, खेल, वन, पर्यटन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण तथा महानगरपालिका** द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button