पूणे

क्रिकेटर तेजल हसबनीस के हाथों बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कुल कोथरूड में आयोजित खेल प्रतियोगिता का बक्षिस वितरण

ज्ञानमंदिर कळंबोली स्कुल बना ‘एमईएस करंडक 2026’ का विजेता

ज्ञानमंदिर कळंबोली स्कुल बना ‘एमईएस करंडक 2026’ का विजेता

क्रिकेटर तेजल हसबनीस के हाथों बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कुल कोथरूड में आयोजित खेल प्रतियोगिता का बक्षिस वितरण

 

पुणे: महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी (एमईएस) की क्रीड़ावर्धिनी और कोथरूड स्थित बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय अंतर-विद्यालय खेल प्रतियोगिता ‘एमईएस क्रीड़ा करंडक 2026’ का विजेता खिताब एमईएस ज्ञानमंदिर, कळंबोली ने अपने नाम किया। इसी के साथ ज्ञानमंदिर कळंबोली को प्रतियोगिता की रोलिंग ट्रॉफी भी प्राप्त हुई। प्रतियोगिता का 14वा वर्ष था.

 

प्रायमरी स्कुल के छात्रों के लिए आयोजित यह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कोथरूड के मयूर कॉलनी स्थित बालशिक्षण मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में हुई। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी तेजल हसबनीस के हाथों रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमईएसओ के उपाध्यक्ष प्रदीप नाईक ने की।

 

इस अवसर पर एमईएस नियामक मंडल के अध्यक्ष बाबासाहेब शिंदे, क्रीड़ावर्धिनी व शाला समिति के अध्यक्ष विजय भालेराव, संस्था के सचिव अतुल कुलकर्णी, सहसचिव सुधीर भोसले, शाला समिति की महामात्र डॉ. नेहा देशपांडे, स्कूल की प्राचार्या अदिति कुलकर्णी, मंजुषा दुर्वे, सायली देशमुख सहित संस्था व स्कूल के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

तेजल हसबनीस ने कहा कि छोटी उम्र से ही खेल संस्कृति विकसित करने में ऐसी प्रतियोगिताएं अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, अनुशासन, ईमानदारी, आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास होता है, जो उन्हें एक अच्छा नागरिक बनने में मदद करता है।

 

अध्यक्षीय भाषण में प्रदीप नाईक ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में इनमें से कुछ विद्यार्थी देश का प्रतिनिधित्व ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी करेंगे। वहीं विजय भालेराव ने घोषणा की कि वर्ष 2027 का एमईएस क्रीड़ा करंडक पनवेल स्थित आद्यक्रांतिवीर वासुदेव बळवंत फडके महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

 

कार्यक्रम का स्वागत-प्रस्ताविक बाबासाहेब शिंदे ने किया। सूत्रसंचालन डॉ. वैशाली कुलकर्णी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मंजुषा दुर्वे ने किया। संस्था के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में स्कूल की शिक्षिकाओं और क्रीड़ा शिक्षकों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए विशेष परिश्रम किए।

 

इन स्कूलों ने हासिल की जीत

प्रतियोगिता के दौरान लड़कों और लड़कियों के वर्ग में सूर्यनमस्कार, लंगड़ी, डॉजबॉल और गोल खो-खो प्रतियोगिताएं हुईं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए।

१) सूर्यनमस्कार – लड़के: ज्ञानमंदिर कळंबोली, पब्लिक स्कूल कळंबोली, दामोदर शंकर रेणावीकर विद्यामंदिर अहिल्यानगर, लड़कियां: ज्ञानमंदिर कळंबोली, पब्लिक स्कूल कळंबोली, बालविकास मंदिर सासवड

२) लंगड़ी – लड़के: निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, इंग्लिश मीडियम स्कूल शिरवळ, ह. ग. देशपांडे विद्यालय बारामती, लड़कियां: इंग्लिश मीडियम स्कूल शिरवळ, निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, विद्यामंदिर बेलापुर

३) डॉजबॉल – लड़के: विद्यामंदिर बेलापुर, ज्ञानमंदिर कळंबोली, निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, लड़कियां: बालविकास मंदिर सासवड, निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, इंग्लिश मीडियम स्कूल शिरवळ

४) गोल खो-खो – लड़के: निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, ज्ञानमंदिर कळंबोली, इंग्लिश मीडियम स्कूल शिरवळ, लड़कियां: ज्ञानमंदिर कळंबोली, निर्मला देशपांडे विद्यालय बारामती, बालविकास मंदिर सासवड

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button