पूणेराजनीति

पूर्व सैनिक, ट्रेडर्स एंड कस्टमर वेलफेयर एसोसिएशन एवं जैन समाज ने वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा–आरपीआई गठबंधन के चारों उम्मीदवारों को दिया खुला समर्थन

पूर्व सैनिक, ट्रेडर्स एंड कस्टमर वेलफेयर एसोसिएशन एवं जैन समाज ने वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा–आरपीआई गठबंधन के चारों उम्मीदवारों को दिया खुला समर्थन

पुणे | विशाल समाचार :

पुणे महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 2 (फुलेनगर–नागपुर चाल) से भारतीय जनता पार्टी एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) गठबंधन के उम्मीदवार एडवोकेट रेनुका चलवादी, सुधीर वाघमोडे, आदिती बाबर एवं राहुल जाधव को क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, ट्रेडर्स एंड कस्टमर वेलफेयर एसोसिएशन तथा जैन समाज के नागरिकों ने सार्वजनिक रूप से समर्थन देने की घोषणा की।

यह समर्थन शांतिनगर कॉर्नर स्थित आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान घोषित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने अगले पाँच वर्षों में वार्ड क्रमांक 2 फुलेनगर–नागपुर चाल को पुणे का नंबर एक वार्ड बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि इस वार्ड के आसपास एमईएस, एयर फोर्स एवं आयुध (ऑर्डनेंस) फैक्ट्री स्थित होने के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से रोजगार के लिए आए अनेक लोग यहाँ निवास करते हैं। वहीं विश्रांतवाड़ी–नागपुर रोड क्षेत्र में प्रमुख बाजार होने से व्यापारी वर्ग तथा जैन समाज के नागरिक बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में रहते हैं।

 

 

इन संगठनों एवं समुदायों के समर्थन से उत्साहित उम्मीदवारों ने कहा कि भाजपा–आरपीआई गठबंधन के चारों उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। इससे पूर्व चारों उम्मीदवारों ने पूरे क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर मतदाताओं से प्रत्यक्ष संवाद किया और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एडवोकेट रेनुका चलवादी ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button