13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक बच्चों को घर-घर जाकर बांटी जायेगी एल्बेंडाजोल की गोली
रीवा (MP): आगामी 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का अभियान पूरे प्रदेश के साथ ही रीवा जिले में भी चलाया जायेगा। कृमि मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को कृमि नाशक की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलायी जायेगी ताकि बच्चों को मिट्टी जनित कृमि संक्रमण से बचाया जा सके।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपील की है कि एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिये ग्राम, मजरा, टोला, स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र के समस्त बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर अभियान को सफल बनायें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्र ने इस अभियान के सफल संचालन के लिये जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीके अग्निहोत्री को नोडल ऑफीसर नियुक्त किया है। साथ ही जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर 10 दल गठित किये हैं। इसमें शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. एनएन मिश्रा को बनाया गया है। गोविंदगढ़ के लिये बीएमओ डॉ. शरद सोंधिया, रायपुर कर्चुलियान के लिये डॉ. अखिलेश सिंह, हनुमना के लिये डॉ. पुष्पेन्द्र मिश्रा, मऊगंज के लिये डॉ. जीएस गहरवार, नईगढ़ी के लिये डॉ. आरके पाठक, त्योंथर के लिये डॉ. एसएन पाण्डेय, जवा के लिये डॉ. एनके पाण्डेय, सिरमौर के लिये डॉ. श्रीकांत शुक्ला एवं गंगेव के लिये डॉ. देवव्रत पाण्डेय को नोडल ऑफीसर बनाया गया है।