रीवा: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 18 वर्ष के बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग प्रसव केन्द्र आंगनवाड़ी एवं स्कूल स्तर पर आर.बी.एस.के मोबाइल हेल्थ टीम के माध्यम से की जाती है जिससे चिन्हित जन्मजात विकृति ह्मदय रोग, कटे – फटे होठ एवं तालू के मरीजों का जिला चिकित्सालय बिछिया में 29 सितंबर को विश्व ह्मदय दिवस के अवसर पर वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देशन में आयोजित शिविर में बाल ह्मदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रतीन सेन एस.आर.सी.सी. नारायण ह्मदयालय मुम्बई एवं उनकी टीम जिला अस्पताल आयेगी। जहां पर एस.आर.सी.सी. मुम्बई के चिकित्सक अपने साथ इकोमशीन लायेगे एवं बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे यदि बच्चा पाजिटिव पाया जाता है तो बच्चे का आर.वी.एस.के. कार्यक्रम के तहत निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा ।
डॉ.बी.एल.मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बच्चों में ह्मदय रोग के संगावित लक्षण इस प्रकार है- नवजात बच्चे का होठ नाखून एवं हथेली नीला पड़ जाता है, सीने में दर्द होना एवं वजन न बढना, चक्कर आना एवं थकान महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना सांस फूलना, खेलते कूदते समय बच्चे का जल्दी थक जाना, हाथ एवं पैर की उंगलियों के अग्रिम हिस्से में सूजन एवं नीला पड़ जाना आदि लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सक से सम्पर्क करे एवं 29 सितम्बर को सुबह 10 बजे से जिला चिकित्सालय बिछिया में नि:शुल्क परीक्षण करायें । श्री विष्णु प्रताप सिंह प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि 18 वर्ष के सभी बच्चो जिन्हें ह्मदय रोग की समस्या है वे मोबाइल नम्बर 9926004216, 9081560442, 9576102120 पर पंजीयन करायें एवं शिविर का लाभ उठायें । डॉ. बसंत अग्निहोत्री नोडल अधिकारी बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने बताया कि बच्चे में ह्मदय रोग की समस्या होने पर नजदीकी चिकित्सक से तुरन्त परामर्श प्राप्त करनी चाहिये साथ ही आम जनमानस से अधिक से अधिक सहभागिता हेतु अपील की गई ।