महाअभियान में दूसरी डोज का टीका अवश्य लगवायें – कलेक्टर
रीवा: रीवा जिले में 18 अक्टूबर को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्राथमिकता से लगायी जायेगी। अभियान में एक लाख व्यक्तियों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने दूसरी डोज के पात्र सभी व्यक्तियों से 18 अक्टूबर के टीकाकरण महाअभियान में टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि रीवा जिले में 90 प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है। जबकि दोनों डोज लगवाने वालों का प्रतिशत केवल 26 है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही हम कोरोना से पूरी तरह से सुरक्षित रह पायेंगे। हर व्यक्ति के लिये दोनों डोज समय पर लगवाना अनिवार्य है। इसलिये कोरोना से बचाव एवं स्वयं तथा परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी डोज के पात्र व्यक्ति अभियान में टीका अवश्य लगवायें। जिले भर में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, कोरोना वालेंटियर्स, सामाजिक संगठनों से भी अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।