प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्रा और छात्राओं को टैबलेट,स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया
इटावा : उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा युवाओं के तकनीकी संशकिरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा अध्ययनरत छात्रा/छात्राओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओ, स्तानतक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल तथा नरसिंग आदि विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत अध्यनरत छात्रों को लाभ प्राप्त होगा। छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके सम्बन्धित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरण कराया जायेगा।
उक्त अभिव्यक्ति मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास भवन के सभागार में जनपद में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी संशकिरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण की तैयारियों के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने समस्त संबंधित नोडल अधिकारियेां से कहा कि वह अपने से संबंधित छात्र छात्राओं का डाटा का सत्यापन कर तत्काल अपलोड करना सुनिश्चित करें। ताकि शासन स्तर से कार्यवाही कर सूचीं फाइनल कर उपलब्ध करायी जा सके। उन्हाेंने सभी उपस्थित नोडल अधिकारियों के कहा कि शासन द्वारा टैबलेंट/स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये जाने की दिशा में वह अपने अपने विद्यालय में टैबलेंट/स्मार्ट फोन को सुरक्षित भण्डारण के लिए अभी से स्थान निर्धारित कर उसकी सूचना उपलब्ध कराये ताकि उस समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला विद्यालय निरीक्षक नेे बताया कि योजना से आच्छादित होने वालों विभाग यथा आईटीआई, टेक्निकल एजूकेशन, कौशल विकास मिषन, मेडिकल एजूकेशन, हायर एजूकेशन, सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत कुशल श्रमिक, सूक्ष्म लघु उद्यम विभाग के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत प्रशिक्षण योजना, कृषि /कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान आदि शामिल है। उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों से कहा कि लाभार्थियों के डाटाबेस की फीडिंग हेतु नियमित बेब पोर्टल पर कराया जाना एवं समर्पण डाटाबेस की शुद्धता बनाये रखना संबंधित अधिकारियों का दायित्व होगा। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमानाथ, प्रधानाचार्य आईटीआई हेमलता यादव, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार सहित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सन्त कुमार,समस्त एबीएसए सहित अन्य संबंध्िात अधिकारी उपस्थित रहे।