सीतामढ़ी

आमजन की समस्याओं एवम कार्यो के त्वरित निष्पादन को लेकर प्रशासन पहुँचा जनता के द्वार

आमजन की समस्याओं एवम कार्यो के त्वरित निष्पादन को लेकर प्रशासन पहुँचा जनता के द्वार

सीतामढी बिहार:जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा आम जन की समस्यायों एवम कार्यो को त्वरित गति से निष्पादन एवम कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाने को लेकर दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में बाजपट्टी गोट पंचायत सरकार भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने स्वयं ग्राम विकास शिविर में पहुँचकर जायजा लिया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार
भवन के सभाकक्ष में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठककर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना एवम विभिन्न चल रही विकास योजनाओं का फीड बैक भी लिया। शिक्षा,राजस्व, स्वास्थय, आंगनबाड़ी, स्वच्छता, शौचालय, से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया । इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन में ग्राम विकास शिविर के तहत लगे स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया । गौरतलब हो कि सभी महत्वपूर्ण एवं आम जन से सरोकार रखने वाले विभीन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया था। पंचायत सरकार भवन में विद्युत ऊर्जा (हर घर बिजली) विद्युत मीटर, विद्युत विपत्र, ग्रामीण विद्युतीकरण से संबंधित, सामाजिक सुरक्षा में पेंशन, दिव्यांगों के लिए उपकरण, दिव्यांगों का चिकित्सीय जांच/ उपचार, अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन से संबंधित। लोक सेवाओं का अधिकार में जाति, आवासीय, ओबीसी क्रीमीलेयर, आय, म्यूटेशन, एलपीसी, ड्राइविंग लाइसेंस (लर्निंग/स्थाई) ट्रांसफर आदि से संबंधित। बीमारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा चमकी बुखार, जागरूकता एवं उपचार , कोरोना जाँच तथा टीकाकरण से सबंधित स्टॉल लगाये गए थे जिसमे आवेदकों की काफी भीड़ देखी गई। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत अनियोजन भत्ता, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, लेबर कार्ड श्रमिक कल्याण, नियोजन से संबंधित काफी आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कई का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार में भू लगान,म्युटेशन,अतिक्रमण सीमांकन,भू बंदोबस्ती, सैरात (तालाब, हाट-बाजार) रख-रखाव से संबंधित आवेदन आये वही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी जांच, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, कृषि जल योजना,जल-जीवन-हरियाली गोदाम निर्माण एवं किसान पुरस्कार कार्यक्रम से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए वही किसान कल्याण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मनरेगा द्वारा अकुशल श्रमिकों के लिए रोजगार एवं जॉब कार्ड के आवेदन हेतु एवं जल-जीवन- हरियाली योजना अंतर्गत खेत पोखर एवं सघन वृक्षारोपण से सबंधित जानकारी प्राप्त करते कई लोग देखे गए। परिवहन कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना,अंतर्गत आवेदन पत्रों की प्राप्ति हेतु स्टॉल लगाया गया,जिसमे कई आवेदन प्राप्त हुए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण का क्रियान्वयन से सबंधित। मत्स्य पशुपालन एवं उद्योग विभाग से संबंधित पशु स्वास्थ्य जांच/ उपचार, पशुपालकों के लिए योजनाएं मत्स्य पालन की योजनाएं, उद्यमी के लिए योजनाएं एवं ऋण से संबंधित। सभी के लिए शिक्षा के तहत मध्याह्न भोजन, छात्रवृति, साइकिल एवं पोशाक योजना, मेधावृति, विद्यालय में आधारभूत सुविधाएं की जानकारी से सबंधित। बाल विकास योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण योजना स्कूल पूर्व शिक्षा 0-6 के लिए योजना, गर्भवती/धात्री महिलाओं के लिए पोषण की व्यवस्था से सबंधित। गरीबों के लिए आवास ग्रामीण विकास विभाग जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आवास ऐप प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण शिकायत एवं आवेदन प्राप्ति हेतु स्टॉल लगाया गया। शांति एवं विधि व्यवस्था के तहत निजी भूमि विवाद, शमशान- कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्य सड़क अतिक्रमण, मधनिषेध, संगठित अपराध एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अन्य कारणों से संबंधित मामलों की सुनवाई हेतु स्टॉल लगाया गया। शिक्षा विभाग के तहत पुस्तक, मध्यान भोजन योजना, छात्रवृत्ति, पोशाक,साइकिल योजना का स्टॉल लगाया गया । सभी के लिए स्वास्थ्य के तहत स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सीय सुविधा तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हेतु स्टॉल लगाया गया,जिसमे काफी भीड़ देखी गई। ग्राम विकास शिविर में आये सुदूर गाँवो के लोगो ने इसे काफी उपयोगी बताया। उक्त अवसर पर पर समाहरर्ता महेश कुमार दास,अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुपरी अरुण कुमार पांडे, ओएसडी सौरभ कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी बाजपट्टी संजीत कुमार, अंचल अधिकारी बाजपट्टी योगेंद्र यादव के साथ प्रखंड एवं पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button