नामांकन पत्र के साथ जमा करनी होगी निक्षेप राशि
रीवा :राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार रीवा जिले में तीनों चरणों के लिए चुनाव की अधिसूचना 30 मई को जारी होगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल करने का क्रम शुरू होगा। नामांकन पत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 4 में दाखिल होंगे। नामांकन पत्र के साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं सरपंच पद के उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना आवश्यक होगा। पंच पद के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ घोषणा पत्र देना होगा। नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवारों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निक्षेप राशि जमा कर निर्धारित प्रारूप में उसकी रसीद प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 हजार रुपए, जनपद सदस्य के लिए 4 हजार रुपए, सरपंच पद के लिए 2 हजार रुपए तथा पंच पद के लिए 4 सौ रुपए निक्षेप राशि निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ावर्ग के उम्मीदवारों एवं महिला उम्मीदवारों को निर्धारित राशि की आधी राशि जमा करनी होगी।