शिक्षण

शिवहर ताजपुर मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

शिवहर ताजपुर मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

कुणाल किशोर प्रतिनिधि सीतामढी की रिपोर्ट

शिवहर /सीतामढ़ी :देश की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार ने एक मोहिम शुरू की ” हर घर तिरंगा “फहराने का फरमान जारी किया गया है। आज जिला सीतामढ़ी की घटना से रूबरू कराता हूं।आप सभी को इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए कि जिला के राजकीय मध्य विद्यालय, ताजपुर ग्राम का झंडोतोलन का वीडियो सामने आया है जिसमें ध्वज उल्टा फहरा रहा है।
और फहरा दिया गया जो की अत्यन्त शर्मनाक है । की वात है।
क्या इस विधालय के प्राध्यापक अथवा प्रिंसीपल की आंखों पर पट्टी बांध रखी थी।
क्या विधालय के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय यह भी दिखाई न दिया की झंडा उल्टा लटका या सीधा वडे शर्म सार की वात है।

इस विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के कामकाज में अनियमिता की शिकायत भी सुनने को आती है जिसकी शिकायत जिला पदाधिकारी को भी प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में उनके द्वार जाँच करने का आदेश दिया गया था । जानकारी के अनुसार वहां की प्रधानाध्यापिका को पदमुक्त कर किसी और को प्रभार देने का आदेश भी शिक्षा विभाग द्वार निर्गत किया गया है परन्तु प्रधानाध्यापिका इतनी जबरदस्त हैं की शिक्षा विभाग को भी धत्ता बता कर पद पर जमीं हुईं हैं । जिला पदाधिकारी मामले को संज्ञान में लेनी की जरूरत है।
इस विधालय ने तो देश की स्वतन्त्रता 15 अगस्त पर झंडोत्तोलन का किया अपमान जल्द हो कानून कार्यवाही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button