इटावा

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये,

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये,

जिला इटावा से कभी मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में फर्जी रिपोर्ट ही लगाई जाती….?

इटावा यूपी: सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाये, अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस, राजस्व की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी अवनीश राय ने तहसील ताखा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन शिकायतें सुनने के दौरान दिये। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्राप्त होने वाली जन शिकायतों के प्रति गम्भीर रहकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निर्धारित समयावधि के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वह अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण की गुणवत्ता को देखें, शिकायतकर्ता द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर उससे बात कर शिकायत निस्तारण की जानकारी कर तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील ताखा क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण अंचलों से आये 38 फरियादियों ने अपने अपने शिकायती पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये, जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में काशीराम पुत्र निकसई निवासी उदयपुर ताखा ने शिकायत की कि उनके ही गांव के मुलायम सिंह पुत्र लोचन सिंह व वकील पुत्र मुलायम सिंह ने टैक्टर से जोतकर उनके खेत पर कब्जा कर लिया है जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ताखा को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ब्रजनरेंद्र सिंह पुत्र मुंशीलाल निवासी ग्राम नगला भगे ताखा ने शिकायत की कि भूमि की पैमाइश के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर लेखपाल आशीष कुमार द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया स्वयं परीक्षण करें और यदि रिपार्ट त्रुटि पूर्ण है तो दण्डात्मक कार्यवाही करें। मनोज कुमार पुत्र चेतराम निवासी ग्राम कुइंता ने उनके व उनके पडोसी के मकान के ऊपर से विद्युत लाइन होने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत को जांच कर नियमोचित समाधान कराने के निर्देश दिये।
आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास से संबंधित शिकायतों कोे सुनकर अधीनस्थों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ताखा देवेंद्र कुमार पांडे, उप जिलाधिकारी न्यायिक विजय शंकर तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button