इटावा

199 – जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा पर दिनांक 08 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 08-00 बजे प्रारम्भ होगी

199 – जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा पर दिनांक 08 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 08-00 बजे प्रारम्भ होगी

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी: जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने बताया है कि मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन -2022 हेतु इस जनपद की 199 – जसवन्तनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा पर दिनांक 08 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 08-00 बजे प्रारम्भ होगी। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, इटावा मतगणना कार्य की समस्त व्यवस्थाओं के कार्य देखेगे। अरूण कुमार गोड, नगर मजिस्ट्रेट इटावा को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा के मतगणना स्थल के अन्दर एवं बाहर का सम्पूर्ण क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है, जो मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारियों को उनके वाहन सहित निर्गत पहचान पत्र की जॉचोपरान्त ही अन्दर जाने की अनुमति देंगें। मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल आदि ले जाना प्रतिबन्धित है।
देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी ताखा इटावा को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के वाउण्डीबाल ( क्रीडा स्थल ) गेट नम्बर -2 पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है जो गेट नम्बर -2 पर उपस्थित रहकर अपने साथ लगे क्षेत्राधिकारी के सहयोग से मतगणना अभिकर्ता,अभ्यर्थी आदि को निर्गत पहचान पत्रों की जाँचोपरान्त अन्दर जाने की अनुमति देगें। कोई भी अभिकर्ता/अभ्यर्थी आदि मतगणना स्थल पर सेल्युलर,मोबाइल फोन,अस्त्र शस्त्र एवं ज्वलनशील पदार्थ अन्दर ले जाना प्रतिबन्धित है। गुलाब सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक जसवन्तनगर, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के वाउण्डीबाल ( क्रीडा स्थल ) गेट नम्बर -2 पर मजिस्ट्रेट रूम में तैनात किया गए है जो मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारी,कर्मचारियों को उनके वाहन सहित निर्गत पहचान पत्रों की जॉचोपरान्त पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस बल के समन्वय स्थापित करते हुये अन्दर आने की अनुमति देगें।
कौशल कुमार, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर इटावा मतगणना कार्य हेतु दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा सहायक रिटर्निंग आफिसर,उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर के साथ सहयोग एवं सूचनाओं के प्रेषण कार्य हेतु नामित किया गया है। मलखान सिंह, उप जिलाधिकारी चकरनगर, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा के मतगणना हाल में सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नामित किया गया है। तैनात मजिस्ट्रेट अपनी तैनाती स्थल पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सकुशल मतगणना सम्पन्न करायेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button