Uncategorized

नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने मऊ जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कही बड़ी बात 

नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने मऊ जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कही बड़ी बात 

धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि लखनऊ 

प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है

प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना जरूरी

समाज के सभी वंचितों, गरीबों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है बीजेपी

सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही बीजेपी

मऊ में माफियागिरी के कोढ को इस बार दूर करना है, मऊ में अपराधियों के साम्राज्य को खत्म करना जरूरी,माफियाओं से मऊ को मुक्त कराना है

मऊ की नगर पालिका बहुत पुरानी, प्रतिष्ठित और बहुत बड़ी है, यहां के यशस्वी प्रत्याशी श्री अजय कुमार जी को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं

विधि का विधान व प्रकृति का ईमान सबके साथ न्याय करती है, किसी की भी राक्षसी प्रवृत्ति ज्यादा दिन नहीं चलती

मेरा ध्येय मऊ को सुंदरतम विकास करना ही नहीं,बल्कि इसे वैश्विक स्तर का बनाना है

मंत्री ए.के. शर्मा ने मऊ की जनता जनार्दन से भाजपा के चेयरमैन प्रत्यासी श्री अजय कुमार और सभासदों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की

मंत्री ए.के.शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को डराने, धमकाने वालें माफियाओं, अपराधियों, गुंडों, बदमाशों को सख्त चेतावनी दी

 

लखनऊ/मऊ:प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने आज मऊ जनपद में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सुशासन की स्थापना के लिए अब यहां पर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए और यहां के विकास के लिए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना है। उन्होंने कहा कि विगत 09 वर्षों से देश में माननीय मोदी जी तथा विगत 06 वर्षों से प्रदेश में माननीय योगी जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार चल रही है। ऐसे महापुरुषों के साथ मुझे भी कार्य करने का अवसर मिला है। गुजरात में मोदी जी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके साथ 14 वर्ष तथा दिल्ली में उनके प्रधानमंत्री रहने पर 07 वर्ष साथ रहकर कार्य करने का मौका मिला। इस दौरान मैंने मोदी जी से बहुत कुछ सीखा। उन्हीं की प्रेरणा से मैं आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आया। विगत 02 वर्षों से अधिक समय से मैं मोदी जी के मिशन को पूरा कर रहा हूं। उन्होंने मुझे मऊ जिले तथा पूर्वांचल के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रेरित किया है और इस क्षेत्र का विकास करने की बात कहीं है। मोदी जी को मालूम है कि यहां पर कुछ माफियाओं की वजह से इस क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया। जब मैं मंत्री भी नहीं बना था, भाजपा का कार्यकर्ता था,तभी से मैं इस पूरे क्षेत्र का विकास कराने का प्रयास कर रहा हूं। प्रदेश में मंत्री बनने के बाद विगत एक वर्ष में यहां का विकास तेजी से हुआ। आज यहां का सेल्फी प्वाइंट में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। घोसी, दोहरीघाट, मधुबनी के विकास को आगे बढ़ाया गया है। यहां के गाजीपुर तिराहा, वहां पर विशाल राष्ट्रध्वज का फहराना, सड़कों का सुंदरीकरण, पानी की निकासी के लिए नाले नालियों का निर्माण, मियादीपुर से खुरहन तक लगी एक लंबी स्ट्रीट लाईट, जो कि महानगरों को छोड़कर, देश की किसी भी नगर पालिका में लगी स्ट्रीट लाइट से ज्यादा लम्बी स्ट्रीट लाइट की श्रंखला है।

श्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह सब मैने अपने प्रयासो से और अधिकारीयों से करवाया, जबकि यहां के चेयरमैन हमारी विरोधी पार्टी के थे। उन्होंने कहा कि अभी मऊ जिले में 5.25 करोड़ रुपए की लागत से 09 तालाबों का सुंदरीकरण किया जाना है, जिससे मऊ की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। नगरपालिका के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए यहां पर 20 करोड़ रुपए की लागत से एसटीपी बनाई जाएगी। भाजपा सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में मंजूर पैसे का बंदरबांट नहीं करने देती, बल्कि पूरा पैसा विकास में लगाया जाता है। यहां पर लोगों के उपयोग व शादी ब्याह के लिए 08 करोड रुपए की लागत से कल्याण मंडपम बन रहा है। जिले में 17000 पीएम आवास स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 4500 आवास मुस्लिम भाइयों को मिले हैं। पीएम स्वनिधि का लाभ भी बिना किसी भेदभाव के सभी को मिला है। कहा कि मेरा ध्येय मऊ को सुंदरतम विकास देना ही नहीं बल्कि यहां की व्यवस्था को वैश्विक स्तर का बनाना है। यह तभी संभव होगा,जब यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य करेगी। कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, गरीबों को सम्मान देने वाली पार्टी है। समाज के सभी वंचितों, गरीबों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि मऊ नगर पालिका बहुत ही पूरानी, प्रतिष्ठित और बहुत ही बड़ी नगर पालिका है, यहां के बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार को अपना बहुमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजई बनाए, जिससे कि मऊ में उपजे माफियाओं के कोढ को इस बार दूर किया जा सके। कहां की विधि का विधान व प्रकृति का ईमान सबके साथ न्याय करती है, किसी की भी राक्षसी प्रवृत्ति ज्यादा दिन नहीं चलती। मऊ में अपराधियों के साथ माफियाओं से मऊ को मुक्त कराना है।

मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने मऊ की जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि मऊ में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए यहां के भाजपा प्रत्याशी श्री अजय कुमार को भारी मतों से जिताए, जिससे यहां पर भी ट्रिपल इंजन की सरकार बन सके। मऊ जिले, पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश एवं देश के हित में यहां के नगर पालिका अध्यक्ष को जिताना बहुत जरूरी है।

उन्होंने आज की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज एक महाशय को जिला बदर किया गया है, जिला प्रशासन ने बकायदा ढोल नगाड़ा बजाकर 06 महीने के लिए जिले से बाहर रहने के लिए चेतावनी दी। उन्होंने अपराधियों, गुंडों, बदमाशों, माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी ने भी भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी को डराया धमकाया तो ए0के0 शर्मा से बुरा कोई नहीं होगा।

मंत्री श्री ए.के.शर्मा ने इस दौरान माननीय मोदी जी के साथ कार्य करने के तौर-तरीकों को बताया कि कैसे मोदी जी गुजरात में मुख्यमंत्री बनने के 06 महीने के भीतर ही गरीब से गरीब की पीड़ा को एवं शिकायतों को सुनने के लिए SWAGAT नामक कार्यक्रम वर्ष 2003 में गुजरात में चलाया था, जिसके अभी 27 अप्रैल को 20 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने उस दौरान आईएएस के रूप में मेरे द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने सराहना की। मोदी जी के इस कार्यक्रम को संयुक्त राष्ट्र संघ और भारत सरकार ने भी उस दौरान सम्मानित किया था। उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि पुरानी सरकारों में नौकरियों में यहां तक कि ऊ0प्र0लोक सेवा आयोग में भी भ्रष्टाचार फ़ैला था, जिसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया है। अब युवाओं को उनकी क्षमता, योग्यता के अनुसार पारदर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है।

उन्होंने अपना उद्बोधन भारत माता की जय और हर हर महादेव के जयकारे के साथ समाप्त किया।

कार्यक्रम में मऊ जिले के अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता, जिला संयोजक वीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, अजय कुमार, घनश्याम पटेल, उत्पल राय, विजय प्रताप, संजय वर्मा, नेहा कपूर, नूपुर अग्रवाल के साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिको के साथ विशाल जनसमूह उपस्थित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button