आरोग्यसीतामढ़ी

अनेक बीमारियों और समस्यओं हल योग है,अतः हम सबको योग करना चाहिए

अनेक बीमारियों और समस्यओं हल  योग है,अतः हम सबको योग करना चाहिए

सीतामढ़ी संवाददाता पुरुषोत्तम कुमार महतो

Sitamarhi: बुधवार को देश भर में योग दिवस मनाया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सुबह से ही गांव-शहर योगमय हो गया।इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिले के बांड एम्बेसडर मधुबाला जी की अनूठी पहल देखने को मिली. सीतामढ़ी में योगा करते देखा गया. इतना ही नहीं इनके साथ कुछ महिलाएं भी योग करते नजर आई. जो अपने आप में महिलाओं का खास अंदाज माना जा रहा है. सीतामढ़ी में पुरुषों, युवा ने योग किया बल्कि इनके साथ महिलाएं भी योग करने में आगे रहीं.‌योग के महत्व को समझा और सुबह काम शुरू करने से पूर्व सभी ने योग किया. इस मौके पर सभी ने जाना की योग की जीवन में कितनी आवश्यकता है योग करने से शरीर को क्या लाभ होते हैं. महिलाओं योग करता देख सभी आश्चर्यचकित रह गए. इतना ही नहीं इनमें से कई महिला-पुरुषों ने नियमित योग करने का संकल्प लिया. मधुबाला ने कहा अनेक बीमारियों और समस्यओं हल हल भी योग है। मानसिक अवसाद की स्थिति को दूर करने में योग की अपनी महत्ता है। अतः हम सबको योग करना चाहिए व हम सब की जिम्मेदारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button