गंगेव की आशा कार्यकर्ता भोपाल में सम्मानित:- डॉ. बी. एल.मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा
डॉ बी. एल. मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में प्र्रत्येक संभाग से तीन आशा कार्यकर्ताओं वित्तीय वर्ष 2023-24 में परिवार कल्याण कार्यक्रम हेतु भोपाल में रीवा जिले की एक आशा कार्यकर्ता श्रीमती बसंत कुमारी द्विवेदी ग्राम देवास ब्लाक गंगेव जिला रीवा को सर्वाधिक परिवार कल्याण की सेवायें यथा 16 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन, 3 हितग्राहियों को विवाह उपरांत 2 वर्ष तक गर्भधारण न किये जाने हेतु प्रेरित करने पर एवं संस्थागत प्रसव उपरांत 5 महिलाओं को पीपीआईयूसीडी लगाये जाने पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर उपसंचालक डॉ. डी.पी.अग्रवाल, श्री अभय पाण्डेय संबंधित ब्लाक के बीसीएम नवीन अग्निहोत्री एवं डीसीएम श्री राघवेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिशन संचालक द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलाये जाने वाले जनसंख्या स्थिरता माह में सर्वाधिक एनएसब्ही, एलटीटी एवं अस्थाई साधनों हेतु आशा कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
आज दिनांक 12.07.2023 को कार्यालय के सभागार में परिवार कल्याण संबंधी मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी नोडल अधिकारी डॉ. के.बी. गौतम, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शिवशंकर तिवारी, डॉ. अपूर्व महेन्द्रा मेडिकल आफीसर संजीवनी ढेकहा, शहरी क्षेत्र अन्तर्गत एएनएम एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहे। डॉ. मिश्रा द्वारा अनमोल, एएनसी परिवार नियोजन एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की गई एवं सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
परिवार नियोजन साधन के अन्तर्गत महिला नसबंदी एवं पुरूष नसबंदी की सेवायें प्रदान की जायेगी। पुरूष नसबंदी कराने वाले हितग्राहियों को रू. 3000 की प्रोत्साहन राशि तथा प्रेरक को 400 रूपये दिया जाता है। महिला नसबंदी के अन्तर्गत हितग्राही को रू. 2000 और प्रेरक को 300 सौ रूपये दिया जाता है और अस्थाई साधन के अन्तर्गत पीपीआईयूसीडी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, छाया, माला एन, एमरजेन्सी पिल्स, जैसे जन्म अन्तराल के करने हेतु सभी सेवायें निःशुल्क प्रदान की जाती है।