इटावा यूपी (विशाल समाचार नेटवर्क टीम)
कर्री से इटावा एन०एच-92 के निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों मकान/दुकान आदि का अधिग्रहण किया जा रहा
– अपर जिलाधिकारी/सक्षम प्राधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद इटावा में कर्री से इटावा एन०एच-92 के निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि पर स्थित परिसम्पत्तियों मकान/दुकान आदि का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहीत सम्पत्ति के प्रतिकर वितरण हेतु उनके कार्यालय द्वारा दिनांक 19.072023 को व्यक्तिगत रूप से नोटिस निर्गत करते हुये प्रतिकर भुगतान हेतु आवश्यक अभिलेख पैनकार्ड, आधार कार्ड, 02 फोटो, शपथ पत्र आदि कार्यालय में जमा किये जाने हेतु सूचित किया गया था, जिससे सम्बन्धित प्रभावित कृषकों को प्रतिकर का भुगतान उनके खाते में अन्तरित किया जा सके ।
उन्होंने उपरोक्त के क्रम में सार्वजनिक सूचना के माध्यम से प्रभावित कृषकों को सूचित किया है कि अधिग्रहीत भूमि पर स्थित परिसम्पत्ति जैसे मकान दूकान आदि से सम्वन्धित भूस्वामी जिनके द्वारा प्रतिकर प्राप्त करने हेतु आवश्यक अभिलेख पैनकार्ड आधार कार्ड 02 फोटो शपथ पत्र आदि प्रस्तुत नही किये गये है, किसी कार्य दिवस में कार्यालय में उपस्थिति होकर जमा कर दें, जिससे उनके प्रतिकर का भुगतान उनके खाते में अन्तरण किया जा सके । अभिलेख जमा न करने की स्थिति में निर्धारित समय के पश्चात अधिग्रहीत भूमि पर स्थित परिसम्पत्ति को जवरन हटा दिया जायेगा, जिसके लिये स्वयं उत्तरदायी होगें।