रिपोर्ट जयसिंह गुर्जर धौलपुर
धौलपुर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय बैठक का हुआ आयोजन
ग्वालियर में गुर्जर समाज के साथ प्रशासन के अत्याचार को नहीं रोका तो होगा देशव्यापी आंदोलन – अनुराग गुर्जर
धौलपुर राजस्थान: अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन धौलपुर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर के निवास पर हुआ, इस बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने की।
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया कि मध्यप्रदेश में गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा निर्मित महादेव जी के मंदिरो की धरोहर बटेश्वर, मितावली, अमरोल ,कदवाया ,महुआ ,तेरही ,सुरवाया के मंदिरों के दर्शन किए, इन मंदिरों का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा कराया गया था, इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्वालियर में गुर्जर समाज के साथ जो प्रशासन के द्वारा उत्पीड़न व अत्याचार किया जा रहा है उसे नहीं रोका गया तो देशव्यापी आंदोलन होगा, अतः संगठन मध्यप्रदेश प्रशासन से मांग करता है कि इस अत्याचार को रोका जाए।
अमित आर्य राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने कहा कि बटेश्वर,मध्य प्रदेश में गुर्जर प्रतिहार वंश द्वारा निर्मित 200 मंदिरों की बहुत बड़ी श्रृंखला है जिसे तीर्थ स्थल भी कहा जाता है, गुर्जर प्रतिहार वंश के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में इसी प्रकार से भारी संख्या में मंदिरों का निर्माण कराया है ।
राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर व जिला अध्यक्ष पंकज नेकाडी ने संयुक्त रूप से कहा कि यहां राष्ट्रीय बैठक में राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों का पगडी व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया है तथा यहां बैठक में ग्वालियर में घटित घटना सहित विभिन्न सामाजिक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई ।
इस अवसर पर यहां राष्ट्रीय टीम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री गंगाराम गुर्जर, राष्ट्रीय महामंत्री अमित आर्य, अभिनव गुर्जर, मोहित प्रतिहार, नीटा गुर्जर, सन्नी गुर्जर, अंकित गुर्जर सहित जिला अध्यक्ष पंकज नेकाडी, डा.श्रीभान भागना, रामबीर हरषाना, जयसिंह गुर्जर, किशनसिंह घुरैया,अन्नू विधूड़ी आदि लोग उपस्थित थे।