विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर हुए कार्यक्रम,
ज्येष्ठ मतदाताओं का हुआ अभिनंदन
जिले के ज्येष्ठ(वयोवृद्ध) मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।
आप जैसे उत्तरदायी ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल- फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। वरिष्ठ मतदाता बदलते समय ,सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक ,समीकरण और देश में प्रौद्योगिकी के क्रम विकास के साक्षी हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृद्ध करने और निर्वाचनों का सही मायने में स्वतंत्र, निष्पक्ष ,समावेशी ,सुगम और सहभागी बनाने के लिए हमारे निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी रहे हैं।लोकतंत्र की मजबूती में वरिष्ठ मतदाताओं की अहम भूमिका होती है।
उक्त बात जिलाधिकारी- सह -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने वृद्धजन दिवस के अवसर पर उपस्थित ज्येष्ठ मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि आपने बीते समय में विभिन्न निर्वाचनों के दौरान अपना वोट डालकर अपनी सरकार का विकल्प तय करने में अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है। उन्होंने ,कहा कि निर्वाचन आयोग राष्ट्र के प्रति लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए आप में से प्रत्येक की शक्ति, सामर्थ और दृढ़ निश्चय का अभिनंदन करता है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर 2023 को जिले के सभी आठो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के सम्मानीय ज्येष्ठ निर्वाचकों को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी एवं पुलिस अधीक्षक ,सीतामढ़ी के द्वारा ज्येष्ठ निर्वाचकों श्री कुलदीप सिंह उम्र 88 वर्ष ,श्रीमती रामदुलारी देवी उम्र 84 वर्ष, श्री रामचन्द्र प्रसाद यादव उम्र 87 वर्ष एवं सीताराम सिंह उम्र 82वर्ष को संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र ,शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा वृद्ध जनों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जो 80 वर्ष आयु के अधिक के निर्वाचक हैं और मतदान केंद्रों पर जाने में समर्थ नहीं है ऐसे निर्वाचकों के लिए उनके घर पर ही डाक मत पत्र के द्वारा मतदान करने की सुविधा दी गई है। सीतामढ़ी जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 2503569 है जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों की संख्या 58272 है जो विधानसभा वार निम्न प्रकार है-
23-रिगा- 9618, 24 -बथनाहा(अ०जा०) -9174
25 -परिहार-7664, 26-सुरसंड-6973
27- बाजपट्टी-7574, 28- सीतामढ़ी-533 , 229-रुन्नीसैदपुर- 7025, 30-बेलसंड-491, 2कुल :- 58272
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि जो वृद्धजन निर्वाचक, मतदान केंद्रों पर जाने में सक्षम है उन्हें मतदान केंद्रों पर जाकर ही मतदान करना चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर वृद्धजन निर्वाचकों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी आवश्यक कदम उठाए जाते है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी ज्येष्ठ मतदाताओं से अनुरोध किया गया कि आप अपने आने वाले पीढ़ी के युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे
अंत में सभी ज्येष्ठ मतदाताओं के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग के इस पहल की सराहना की गई।