पूणे

भारतीय रेल सिविल इंजीनियरिंग संस्थान (इरिसेन) में 66वां स्थापना दिवस ‘इरिसेन दिवस’ के रूप में मनाया 

भारतीय रेल सिविल इंजीनियरिंग संस्थान (इरिसेन) में 66वां स्थापना दिवस ‘इरिसेन दिवस’ के रूप में मनाया 
दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर, 2023 को भारतीय रेल सिविल इंजीनियरिंग संस्थान (इरिसेन) में 66वां स्थापना दिवस ‘इरिसेन दिवस’ के रूप में मनाया गया। श्री आर. एन. सुनकर, सदस्य / इन्फ्रास्ट्रक्चर, रेलवे बोर्ड (भारत सरकार के पदेन सचिव) ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि श्री आर. के. यादव महाप्रबंधक, मध्य रेल मुंबई, श्रीमती इंदू दुबे, मंडल रेल प्रबंधक, पुणे और अन्य उच्चाधिकारियों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार झा महानिदेशक इरिसेन ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आधुनिक रेल तकनीकी ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने के लिए इरिसेन द्वारा उठाए गए कदमों को विस्तार से बताया।
इरिसेन भारतीय रेल के केंद्रीकृत प्रशिक्षण संस्थानों (CTI) में से एक है, संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती हुए भा.रे.इंजी.सेवा (IRSE) के अधिकारियों को रेल सेवा पूर्व प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ सेवारत इंजीनियरों एवं रेल पीएसयू इंजीनियरों के लिए रेल इंजीनियरिंग के उभरते क्षेत्रों में उनके ज्ञान एवं कौशल को उन्नत करने के लिए अनेक विशेष पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
​‘इरिसेन’ पुणे के कोरेगाव पार्क में पर्यावरण अनुकूल प्लैटिनम रेटेड ग्रीन बिल्डिंग में स्थित है, जो रेल अधिकारियों को उन्नत स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से लैस है। संस्थान द्वारा वर्ष 2023 में (माह नवंबर 2023 तक) 133 पाठ्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रेल के 4589 अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा अन्य रेल संगठनों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर दिनांक 15 दिसंबर, 2023 को निम्नलिखित विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया;
1. रेल अवसंरचना परियोजनाओं के निष्पादन में चुनौतियां
2. रेल अवसंरचना परियोजनाओं में ईपीसी ठेकें
3. हाई स्पीड / हाई एक्सल लोड रेलपथ निर्माण
भारतीय रेलवे में रेलगाड़ी चलाने में समय की बचत और मालगाड़ियों की वहन क्षमता बढ़ाने के वर्तमान परिदृश्य में उपरोक्त विषय अत्यंत प्रासंगिक हैं। सेमिनार में उपरोक्त विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया और बहुमूल्य अनुशंसाएं प्रस्तुत की गईं।
समारोह के दौरान 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले वर्ष 1997 बैच के भा.रे.इंजी.सेवा के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पदक एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button