22 जनवरी, 2024 को प्रस्तावित अयोध्या श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बैठक संपन्न:- जिलाधिकारी अवनीश राय
रिपोर्ट विशाल समाचार नेटवर्क न्यूज
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में दिनांक 22 जनवरी, 2024 को प्रस्तावित अयोध्या श्रीराम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रेलवे विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों का काफी संख्या में अयोध्या पहुंचने का अनुमान है इसके लिए लगातार रेलवे स्टेशनों तथा अयोध्या धाम, फैजाबाद, लखनऊ जंक्शन जाने वाली रेल गाडियों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाये। रेलवे स्टेशनों पर डॉगस्कॉड, ड्रॉन कैमरों, सी0सी0टी0वी0 की मदद से हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाये। उन्होंने निर्देशित किया के जी0आर0पी0 की उपस्थिति में ही टेªनों को सुरक्षित रेलवे स्टेशनों से गन्तव्य के लिए रवाना किया। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसों के चालक अच्छी स्थिति में ही बसों का संचालन करें, बसों का संचालन निर्धारित गति सीमा में ही किया जाये। बसों का संचालन से पूर्व बसों की स्थिति की ठीक से जांच अवश्य कर ली जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों, बसों की चैकिंग के लिए लगातार अभियान चलाया जाये। कोई भी संदिग्ध सामान दिखे तो उसकी सूचना तुरन्त उनको दी जाये। उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिये कि ढाबों, होटलों, धर्मशालाओं आदि को भी चैक किया जाये, कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पाया जाये तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चौराहों आदि पर लगायी गयी है वह अगर अनुपस्थित पाये गये तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्त मजिस्टेट, पर्यटन अधिकारी सहित रेलवे, परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।