जन सुनवाई में 61 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क: कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा ने आमजनता के 61 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में भागवत प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम देवरा ने उनकी निजी भूमि पर सरपंच द्वारा अवैध रूप से कराए जा रहे सड़क निर्माण को रोकने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। भगवानदीन खरे निवासी मनगवां ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। एसडीएम मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में नारायण प्रसाद खरे निवासी अमहा ने उनके स्वामित्व की जमीन पर धोखाधड़ी करके अन्य व्यक्तियों द्वारा बैंक लोन लेने की शिकायत की। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को आवेदन में जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। राजबहोर केवट निवासी महसांव ने ई रजिस्ट्री में की गई अभिलेख की त्रुटि को सुधार कर सही नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। लालमणि सिंह निवासी जवा ने रजिस्ट्री में दर्ज भूमि के अनुसार उन्हें कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने एसडीएम जवा को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जमीन के सीमांकन, आयुष्मान कार्ड बनाने, मजदूरी भुगतान, पेंशन प्रकरण के निराकरण सहित विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की गई।