प्रधानमंत्री यशस्वी योजना से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आज तक जमा होंगे
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क टीम: प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत पिछड़ावर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मेरिट सूची के आधार पर छात्रवृत्ति का प्रावधान है। इसका लाभ लेने वाले आवेदक परिवार की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए। योजना के तहत चुने गए विद्यार्थी को उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना लाभ उठाने के लिए पिछड़ावर्ग के पात्र विद्यार्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग योगेन्द्र राज ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन शिक्षा विभाग तथा नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है।
इस योजना में ऐसे शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा निजी स्कूल शामिल किए गए हैं जिनके विद्यार्थी शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हैं। ऐसे स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। यह सूची छात्र और छात्राओं की अलग-अलग बनेगी। पात्र विद्यार्थी गत वर्ष की अंकसूची के साथ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दर्ज आवेदन पत्रों को स्कूल के नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इस योजना की पूरी राशि का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा। मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति देने के लिए विद्यार्थियों का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। सूची में शामिल स्कूल के कक्षा नवीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 75 हजार रुपए और 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक लाख 25 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी के मान से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगा जिनका परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो तथा विद्यार्थियों की हाजिरी आधार कार्ड के आधार पर आधारित सेंट्रल पोर्टल से दर्ज की जाती हो।