पूणे

बिझकोशंट २०२४  प्रतियोगिता के पुणे की फाइनल राउंड का विजेता बना बायोफाउंड बायोटेक

बिझकोशंट २०२४  प्रतियोगिता के पुणे की फाइनल राउंड का विजेता बना बायोफाउंड बायोटेक

पुणे: टीआयई पुणे यहापर टीआयई यु (युनिव्हर्सिटी) टीम द्वारा आयोजित बिझकोशंट  प्रतियोगिता के पुणे फाइनल राउंड का विजेतेपद बायोफाउंड बायोटेक ने प्राप्त किया बिझकोशंट यह महाविद्यालयीन छात्रों के लिए आयोजित की गई बिझनेस प्लॅन  प्रतियोगिता है. इस  फाइनल राउंड  के लिए १०६ प्रवेशिकाओं में से ५ विद्यार्थी टीम को चुना गया. दुनियाभर के सारे टीआयई चॅप्टर्स के लिए यह बिझनेस प्लॅन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. विजेता टीम अब १ मई दौरान सिलिकॉन व्हॅली यहाँपर होनेवाले वर्ल्ड फाइनल्स में हिस्सा लेंगे.

अर्श चव्हाण और आदित्य जोशी यह बायोफाउंड बायोटेक के सह संस्थापक है.इन विद्यार्थियों ने एक साथ काम करके एक एन्झाइम विकसित किया है, जो मोलॅसेस का इथेनॉल में बेहतर रूपांतरित करने में मदद करता है. टीआयई पुणे द्वारा बायोफाउंड बायोटेक को रु.1,00,000/- का रोख पारितोषिक दिया गया.

टीआयई पुणे द्वारा विविध श्रेणी में  पारितोषिक दिए गए.  इसमें सोशल इम्पॅक्ट के लिए सर्वोत्कृष्ट स्टुडंट स्टार्टअप – सरल एक्स, ओरल पिच  के लिए  सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी स्टार्ट-अप – ऍग्रोएम, सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी स्टार्ट-अप आयडिया – बायोफाऊंड बायोटेक, सादरीकरण के लिए सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी स्टार्ट-अप -रिका और टीमवर्क के लिए सर्वोत्कृष्ट विद्यार्थी स्टार्ट-अप – सायबर चक्र इनका समावेश था. इस श्रेणी के पुरस्कारों के अलावा सायबर चक्र और राफ्टेक सोल्युशन्स को फाइनल राउंड का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. 


फाइनल राउंड के कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि के तौर पर डिफेन्स इक्विपमेंट्स मॅन्युफॅक्चरर्स असोसिएशन के अध्यक्ष शिरीष देशमुख उपस्थित थे.

इन पांच सेमीफाइनलिस्टों के परीक्षक के तौरपर फोरसाइट आयएनएडी के संस्थापक  व टीआयई पुणे के चार्टर सदस्य अनिल ताबीब, बायोजेनिक्स लॅब के संस्थापक और  मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन रावल और एव्हरस्ट्रीम ॲनालिटिक्स के व्यवस्थापकीय संचालक व योरनेस्ट व्हीसी के पार्टनर रणजीत शेट्ये इन सफल उद्यमीयों ने काम किया।  

 
इस कार्यक्रम का आयोजन व कार्यान्वयन टीआयई यु,पुणे टीम द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के तौर पर पॉझिव्ह्यू कन्सल्टिंग के संस्थापक विनित देव और  सह-अध्यक्ष के तौरपर युनिटी आय इ अँड ऍडिशनल व्हेंचर्स  की  संस्थापक डॉ. अनघा पाठक और इव्यास लर्निंग की संस्थापक डॉ. प्रतिमा शेवरे इन्होने काम किया . इसके साथ प्रिक्झाम अँड माय क्लास ऍडमिन की संस्थापक पायल दोशी, एससीआयई के प्रमुख योगेश ब्राम्हणकर और फ्लेम युनिव्हर्सिटी के सहयोगी प्राध्यापक डॉ. अमरप्रीत घुरा जैसे सहयोगी सदस्य शामिल थे.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button