तआरुफ कल्चरल फाउंडेशन द्वारा तआरुफ सिग्नेचर शायरी मेहफिल का आयोजन
पुणे : तआरुफ कल्चरल फाउंडेशन द्वारा तआरुफ सिग्नेचर शायरी मेहफिल का आयोजन रविवार, 28 अप्रैल 2024 को शाम ५.३० बजे कॅम्प के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल हॉल यहापर किया गया है. इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार जुबैर अली तबिश इनके साथ प्रेयस हाथी, अनुज कपूर, अभिषेक सलापे, आदित्य बारस्कर, शाहनवाज काझी, जवाद सय्यद, सुरेंद्र भाटिया, प्रशांत कात्यायन, इम्तियाझ खान, तौफिक आझम यह कलाकार हिंदुस्थानी और उर्दू कविता पेश करनेवाले है. यह कार्यक्रम सबके लिए विनामूल्य है, मुफ्त पास के लिए taarruf.org को भेट दे या 9890618399 क्रमांक पर संपर्क करें. खुद कवी रहे लेफ्टनंट जनरल (डॉ.) मुकेश सभरवाल, पीव्हीएसएम, एव्हीएसएम और बीएआर, व्हीएसएम यह कार्यक्रम को प्रमुख अतिथि के तौरपर उपस्थित रहनेवाले है.
इस कार्यक्रम को कई संस्थांओंने साहाय्य किया है, जिसमे फेकंड सॉफ्टवेअर सर्व्हिसेस , आयआयइबीएम, बाय द लेक, सतनाम हर्बल्स, पूना युनिफॉर्म्स, ऑल व्हाइट्स, १. ०१ और फोटोपंडितस इनका समावेश है.
तआरुफ कल्चरल फाउंडेशन यह एक पंजीकृत ना-नफा संस्था है,जो भाषा के माध्यम से भारतीय संस्कृती की समृद्धता और विविधता को जतन करने के लिए समर्पित है.