SSP इटावा को, डिप्टी सीएमओ द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
वि.स.शिवराज सिंह जसवंतनगर
इटावा: डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव इटावा एवं प्रदेश अध्यक्ष सेवा ने सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में अभद्र भाषा में व्हाट्सअप पर सेवा नामक ग्रुप में हिन्दू धर्म पर विवादित पोस्ट लिखी है।
उक्त पोस्ट वायरल होने के बाद जनपद इटावा के लोगों में डिप्टी सीएमओ के खिलाफ आक्रोश भड़क गया है और कई सामाजिक संगठनों ने डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
एक व्यक्ति जो है इतना उच्च पद पर आसीन हैं उससे ऐसी अभद्र टिप्पणी हिंदू धर्म के विरुद्ध बहुत ही निंदनीय है।
डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव इटावा पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो क्योंकि उनसे इस तरह की अशोभनीय भाषा की किसी को भी उम्मीद नहीं थी उन्होंने जो लाखों-करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और देवी-देवताओं के लिए जो बेहूदा आपत्तिजनक बातें लिखी हैं इससे हिंदू समाज काफी आहत है।
इटावा हेल्प डेस्क के मुख्य सदस्य मयंक भदोरिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे के साथ एसएसपी इटावा को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ अपशब्द तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ की गई अभद्र भाषा का प्रयोग बहुत ही शर्मनाक है इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
इसलिए श्रीनिवास यादव के विरुद्ध तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो। उस समय उपस्थित अक्षय द्विवेदी,काव्य दुबे, दीपक तोमर, वीर ठाकुर, आशीष भदौरिया, शुभम तिवारी, गोलू ठाकुर, अर्पित गुप्ता एवं क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष विकास सिंह भदोरिया “कुन्नू भैया”, सत्येंद्र भदोरिया, मनीष चौहान, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.