विशाल समाचार संवाददाता इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में आयोजित किये गये विभिन्न स्वच्छता सम्बन्धी कार्यक्रम एवं किया गया श्रम-दान ।
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या डीजी-12-(कैलेण्डर)2024/13 दिनांक 23.09.2024 के माध्यम से समस्त जनपदों की रिजर्व पुलिस लाइन एवं पीएसी वाहिनियों में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों को आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं ।
इसी के क्रम मे आज दिनांक 01.10.2024 को जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम द्वारा स्वयं रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में उपस्थित होकर पुलिस लाइन ग्राउण्ड में साफ-सफाई कार्यक्रम किया गया इस दौरान उनके द्वारा स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई की गयी एवं सभी को स्वच्छता से संबधित विभिन्न आदतों को अपनाने, प्लास्टिक अपशिष्ट और कचरा प्रबंधन एवं कचरा मुक्त वातावरण बनाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही सभी को अपने आस-पास रहने वाले नागरिकों को स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया और यह भी कहा गया कि अपने आस-पास सभी को स्वच्छता के महत्व समझायें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को अधिक से अधिक स्वच्छता के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिये जागरूक करें । साथ ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रम-दान करें ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स प्रेम कुमार थापा, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली सहित भारी संख्या में मुख्य आरक्षी/आरक्षी उपस्थित रहे ।