बिहार के सोनबरसा कन्हौली थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने गुरुवार के दोपहर बाद स्कुटी सवार एक तस्कर को नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा
जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा।
रिपोर्ट कुणाल किशोर सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: सोनबरसा कन्हौली थाना पुलिस ने गुरुवार के दोपहर बाद एक स्कुटी सवार एक तस्कर को नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। पकड़े गए तस्कर की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के भुतही वार्ड नंबर 8 निवासी राकेश महतो के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है और भागे हुए तस्कर कन्हौली थाना क्षेत्र के मरपा वार्ड 11 निवासी मोहम्मद हकीम खान के पुत्र क्याउद्वीन खान के रूप में हुई थाना अध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रमनगरा भेरहिया गांव के समीप नेपाल से स्कुटी नंबर बीआर 06डीएन4111 आ रहा था उसी बीच स्कुटी को रोककर तलाशी ली तो सीट के निचे ब्लॉक गोल्ड 27 पीस 375 एम एल 4 पीस 180 एम एल और मेक डोवल 12 पीस 375 पाया गया। स्कुटी व शराब को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।