संवेदना वेलफेयर सोसायटी ने बस्ती के बच्चो को फल एवं दूध का किया वितरण
(आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधी)
सतना: टीम संवेदना ने रविवार सुबह सर्किटहाउस के पीछे पुल के नीचे बस्ती के बच्चों को दूध एवं फल का वितरण किया गया। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिसे बढ़ाने के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है संवेदना टीम लगातार बच्चों के हित के लिए कुछ ना कुछ करती आ रही है ,सब बच्चे स्वस्थ्य रहें ,मस्त रहें यही संवेदना टीम की कोशिस और प्रयास रहता है और समाज के लोगों से लगातार आग्रह करती आ रही है आसपास के जरूरतमंद बच्चों को समाज अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करे और उनका सहयोग करे कुकी बच्चे ही देश के भविष्य है !
आज के इस नेक कार्य में संवेदना वेलफ़ेयर सोसायटी से उपाध्यक्ष आस्था सिंह,कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सरंक्षक अभिनव सिंह, सचिव विकास मिश्रा सह सचिव कान्हा श्रीवास्तव , साक्षी सिंह सोनल ,छाया आदि लोग उपस्थित रहे।