रीवा शहर में 17 जुलाई को लगे 11844 टीके
रीवा (मध्यप्रदेश): रीवा नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण महाअभियान में 17 जुलाई को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। शहर के निर्धारित 27 टीकाकरण केन्द्रों में शाम कुल 11844 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। टीकाकरण के लिये कई केन्द्रों में निर्धारित समय से पहले ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। टोकन प्राप्त करके आमजनता ने टीके लगवाये। कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिये शहर के सभी वार्डों में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्रों में पहुंच रहे हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत आयुर्वेद अस्पताल निपनिया में 565, हाईस्कूल निपनिया 193, सरस्वती स्कूल दीनदयाल धाम पड़रा में 481, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी में 418, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा में 506, माडल हायर सेकण्डरी स्कूल में 437, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग में 422, जनता कालेज अनंतपुर में 421 तथा एपीएस यूनिवर्सिटी में 343 व्यक्तियों को टीके लगाये गये। सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर में 392, गायत्री स्कूल अरूण नगर में 334, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा 479, पीके स्कूल में 504, मानस भवन में 673, आर्यसमाज विद्यालय घोघर में 431, महाराजा पब्लिक स्कूल अमहिया 284, टेरेश कान्वेंट स्कूल अर्जुन नगर 251, पाड़ेन टोला 415, नंद छाया भवन सोनी बिÏल्डग के सामने 323, व्यक्तियों को टीके लगाये गये। कन्या स्कूल घोघर 360, शासकीय एसके स्कूल के दो केन्द्रों में 426, चोपड़ा स्कूल 348, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी 433, गोरहा गुरूद्वारा सब्जी मंडी 275, सिंधु भवन में 1400 तथा मेडिकल कालेज रीवा में 730 व्यक्तियों को टीके लगाये गये।