
क्यों मची भगदड़, सीढ़ियों पर क्या थे हालात और कहां थे रेलवे अफसर? जांच टीम ने जुटाए सबूत
विशाल समाचार संवाददाता दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट से पता चला है कि महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई थी. इस बीच, प्लेटफार्म शिफ्ट करने के चक्कर में भीड़ बेकाबू हो गई और बड़ा हादसा हो गया
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के मामले में जांच टीम एक्शन मोड में आ गई है. रविवार दोपहर दो सदस्यीय टीम प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंची और हादसा कैसे हुआ? इस बारे में जानकारी ली. जांच टीम उन सीढ़ियों पर भी गई, जहां भगदड़ के हालात बने. टीम ने संबंधित अफसरों से भी बात की और यह पता किया कि जब हादसा हुआ, तब विभागीय अधिकारी क्या कर रहे थे. इससे पहले सभी सीसीटीवी कैमरों को सील कर दिया गया है. जांच टीम इन कैमरों को भी खंगालेगी और यह पता लगाएगी कि भगदड़ से पहले क्या स्थिति थी.
.