
दिल्ली में आ गई रेखा सरकार: मुख्यमंत्री के साथ छह मंत्रियों ने ली शपथ, जानें कौन-कौन
नई दिल्ली:नई दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित मंत्रियों ने शपथ ली। एलजी वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। मंच पर बीजेपी और एनडीए के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता मौजूद थे। आप की स्वाति मालीवाल की उपस्थिति ने यह संकेत दिया कि वे अब बीजेपी के करीब हैं।
जान लीजिए कौन-कौन बने मंत्री
रेखा गुप्ता के बाद प्रवेश वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिनका नाम मुख्यमंत्री पद की मजबूत दावेदारी थी। प्रवेश वर्मा के बाद आशीष सूद, मनजिंदर सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। बुधवार को विधायक दल की हुई बैठक में इन सभी नामों पर मुहर लगी थी।
शपथ ग्रहण समारोह से बड़ा संदेश
दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कितने ऑप्टिक्स हो सकते हैं, उनसब पर विचार कर बीजेपी ने चौतरफा संदेश देने में कोई कोताही नहीं की। मंच पर बीजेपी और एनडीए के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। महाराष्ट्र, गोवा, उत्तराखंड जैसे प्रदेशों से बीजेपी के मुख्यमंत्री मंच पर दिखे तो आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण की मौजदूगी भी खास रही।
स्वाति मालीवाल भी मंच पर
इन सबके बीच कैमरे ने एक और चेहरे पर नजर डाली। वो चेहरा बहुत खास है। दरअसल, मंच पर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी दिखीं। मालीवाल कभी आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेहद खास हुआ करती थीं, लेकिन सीएम आवास पर ही उनके साथ हुई अमानवीय हरकत के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और आज की तस्वीर ने अलग का संदेश तो बिल्कुल साफ है- स्वाति अब बीजेपी के बेहद करीब हैं।