
बहादुरपुर लुहिया में कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा, पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु दिए गए निर्देश
बसरेहर, इटावा (विशाल समाचार)
तहसील सदर के अंतर्गत विकास खंड बसरेहर की ग्राम पंचायत बहादुरपुर लुहिया में आज कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान ग्राम के उन किसानों को चिन्हित किया गया जिनकी अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनी है, और उन्हें शीघ्र फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र किसान का पंजीकरण आवश्यक है, ताकि उन्हें कृषि से संबंधित योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
इसके साथ ही शासन के “जीरो पॉवर्टी” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहादुरपुर लुहिया के निर्धनतम परिवारों की पहचान की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चयनित पात्र परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं जैसे राशन, आवास, पेंशन, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार योजनाओं का शीघ्र लाभ सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाना तथा प्रत्येक जरूरतमंद को उनका हक दिलाना रहा।