
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं, महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक आयोजित
इटावा विशाल समाचार: डा. बबीता सिंह चौहान, माननीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग एवं सदस्य श्रीमती पूनम द्विवेदी की अध्यक्षता में सिंचाई गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई।
सभा की शुरुआत अहमदाबाद में हुई घटना को लेकर दो मिनट के मौन से की गई। बैठक में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सामूहिक विवाह, पिछड़ा वर्ग कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी केंद्रों की उपस्थिति, विद्यालयों में शौचालयों की व्यवस्था, दिव्यांगजन सहायता सहित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। शिकायत पेटी लगाने, शिकायतों के निस्तारण के लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई।
जनसुनवाई के दौरान कुल 13 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रमुख थे। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष मामलों के शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
मा0 सदस्य ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है और मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता एवं सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों को महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबरों का संचालन बताया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, सीओ जसवन्तनगर आयूषी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं पीड़ित महिलाएं उपस्थित रहीं।