
मधुबन गांव में राजमिस्त्री की संदिग्ध हत्या, पुलिस जांच में जुटी
बेटी की शादी से पहले घर में मातम, परिजनों में मचा कोहराम
सीतामढ़ी, कुणाल किशोर संवाददाता
सोनबरसा प्रखंड के भुतही थाना अंतर्गत विशनपुर गोनाही पंचायत स्थित मधुबन गांव में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के वार्ड संख्या 1 निवासी मोहम्मद जलील शेख के 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सालिम शेख के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे।
परिजनों के अनुसार, मोहम्मद सालिम मंगलवार को सिंहवाहिनी गांव में काम कर शाम लगभग 5 बजे घर लौटे थे। रात्रि लगभग 8 बजे उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल फोन आया, जिसके बाद वे घर से बीआर 30 ए 9517 नंबर की ग्लैमर बाइक से निकल गए। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल पर कई बार कॉल किया, परंतु फोन उठाया नहीं गया, हालांकि घंटी जाती रही।
बुधवार की सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो उनका शव मुन्ना लाल कर्पूरी महाविद्यालय परिसर के प्राचार्य आवास के सामने स्थित सोलिंग सड़क के उत्तर मोहगनी के पेड़ के पास पड़ा मिला। शव देखने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और शोर-शराबा सुनकर आसपास के गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण वहां उमड़ पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही भुतही अपर थाना अध्यक्ष रनवीर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच प्रारंभ की। शव पर छाती, सिर व शरीर के अन्य भागों पर गहरे जख्म पाए गए हैं। माथे पर धारदार हथियार से किए गए वार का गहरा निशान है। घटनास्थल के समीप मृतक की बाइक चाबी लगे हुए हालत में मिली, वहीं पास में उसका चप्पल भी पड़ा था।
पुलिस को महाविद्यालय परिसर से सटी एक झोपड़ी में कुल्हाड़ी और खून से सना पॉलीथिन भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
मोहम्मद सालिम शेख सात पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे। वे पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। परिवार में मातम का माहौल है। माता मकबुलन खातून और पत्नी निकहत खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे बड़ी बेटी फिरदौस खातून की शादी आगामी 16 जुलाई को गांव में ही निर्धारित थी, जिससे पहले यह हृदयविदारक घटना घटित हुई।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों ने हत्या की उच्चस्तरीय जांच तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।