पूणेविजनेस

पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट्स के लिए आईसीसी की प्रीमियर पार्टनर बनी ह्यूंडई मोटर

पुरुष एवं महिला टूर्नामेंट्स के लिए आईसीसी की प्रीमियर पार्टनर बनी ह्यूंडई मोटर

पुणे : ह्यूंडई मोटर कंपनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साथ 2026 से 2027 तक होने वाले इसके प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से प्रीमियम पार्टनर के रूप में जुड़ने के लिए हाथ मिलाया है।

 

प्रीमियम पार्टनर के रूप में ह्यूंडई मोटर ने आईसीसी के आगामी इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के लिए एक्सक्लूसिव राइट्स ले लिए हैं। इन आयोजनों में 2027 में होने वाला मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप भी शामिल है। इनमें सिक्का उछालने (कॉइन टॉस) जैसे प्रमुख मैच-डे मूमेंट्स में हिस्सा लेने, स्टेडियम में प्रमुख जगहों पर ब्रांडिंग करने और प्रशंसकों को खास अनुभव देने जैसे राइट्स शामिल हैं।

 

यह साझेदारी खेल के प्रति साझा जुनून के माध्यम से अलग-अलग वैश्विक दर्शकों के साथ गहरे संबंध बनाने की ह्यूंडई मोटर की प्रतिबद्धता को दिखाती है। यह साझेदारी भारत जैसे अहम बाजारों में ब्रांड की मौजूदगी को भी मजबूत करती है, जहां क्रिकेट किसी सांस्कृतिक उत्सव जैसा है।

 

ह्यूंडई मोटर कंपनी के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जोस मुनोज ने कहा, ‘क्रिकेट और ह्यूंडई दोनों में लगातार बेहतर बनने की जबरदस्त चाहत और हर चुनौती का सामना करने का हौसला है। हमें आईसीसी के साथ साझेदारी करके और दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा उत्साही प्रशंसकों से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है। भारत जैसे प्रमुख बाजारों में, जहां क्रिकेट जिंदगी का हिस्सा है, यह साझेदारी हमें हर कदम पर प्रेरित करने वाले हमारे ग्राहकों एवं समुदायों के साथ हमारे रिश्ते को और मजबूत करेगी। हम साथ मिलकर इन शानदार टूर्नामेंट्स में यादगार अनुभव देने के लिए उत्सुक हैं।’

 

आईसीसी चेयरमैन श्री जय शाह ने कहा, ‘क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जिसके दो अरब से ज्यादा प्रशंसक हैं, जिनका जुनून खासकर आईसीसी के बड़े इवेंट्स के दौरान स्पष्ट रूप से दिखता है। ये ग्लोबल इवेंट्स इनोवेटिव डिजिटल और स्टेडियम के अंदर इंटीग्रेशन के जरिये प्रशंसकों को जोड़ने का एक शानदार मौका देते हैं। हम ह्यूंडई का प्रीमियर पार्टनर के तौर पर स्वागत करते हैं और साथ मिलकर शानदार आयोजनों के लिए उत्सुक हैं। ह्यूंडई एक ग्लोबल ब्रांड है, जिसने लंबे समय से खेलों को अपना समर्थन दिया है और हम इन आयोजनों में अपनी साझा ताकतों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक हैं।’

यह साझेदारी क्यों महत्वपूर्ण है?

· यह साझेदारी क्रिकेट की दुनिया में ह्यूंडई मोटर की स्थिति को और ऊपर ले जाने वाली है। यह 2011 से 2015 तक आईसीसी के साथ सहयोग के बाद इस खेल में कंपनी की वापसी का प्रतीक है।

· आईसीसी के मैचों में आने वाले प्रशंसक सीधे तौर पर इंटरैक्टिव फैन जोन, गाड़ियों के शोकेस और डिजिटल फैन एंगेजमेंट पहलों के जरिये ह्यूंडई मोटर के इनोवेटिव तरीके का अनुभव करेंगे, जिससे उनका आनंद बढ़ेगा।

· यह डील खेल के कई फॉर्मेट में प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट्स को कवर करती है, जिनका आयोजन कुछ सबसे जोशीले क्रिकेट खेलने वाले देशों में होगा।

ह्यूंडई मोटर अपनी ग्लोबल स्पोर्ट्स स्ट्रेटजी में क्रिकेट पर क्यों फोकस कर रही है?

ह्यूंडई मोटर की आईसीसी के साथ साझेदारी उसकी बड़ी स्पोर्ट्स पार्टनरशिप स्ट्रेटजी के साथ मेल खाती है। इस रणनीति में हर इलाके में सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण खेलों से जुड़ने को प्राथमिकता दी जाती है। दो अरब से ज्यादा की अनुमानित ग्लोबल ऑडियंस के साथ, क्रिकेट ब्रांड को एक विशाल, जोशीली ऑडियंस से जुड़ने का एक अनोखा मौका देता है।

 

इस साझेदारी की घोषणा भारत के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान की गई, जिसमें ह्यूंडई मोटर और आईसीसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और नामित सीईओ श्री तरुण गर्ग ने कहा, ‘यह पार्टनरशिप भारत के प्रति ह्यूंडई की मजबूत प्रतिबद्धता और ह्यूंडई के ग्लोबल ऑपरेशंस में भारतीय बाजार के बढ़ते महत्व को दिखाती है। हम कुछ रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए और देशभर में इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए पीआर, डिजिटल, एक्सपीरिएंशियल और डीलरशिप में 360-डिग्री कम्युनिकेशन अप्रोच के साथ तैयार हैं।’

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button