
उ0प्र0 दिवस पर जीआईसी मैदान में विकास प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मुख्य अतिथि कमलावती ने योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का किया आह्वान
इटावा, विशाल समाचार
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद इटावा में शहर के जीआईसी मैदान में विकास प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती कमलावती, माननीय अध्यक्ष महिला कल्याण निगम, उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश का पूर्व नाम संयुक्त प्रांत था, जिसे बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है और प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश दिवस उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, छात्राओं की उच्च शिक्षा, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुँचना चाहिए। उन्होंने लोगों से मोटे अनाज को अपने दैनिक आहार में शामिल करने का भी आह्वान किया।
श्रीमती कमलावती ने कहा कि जीआईसी मैदान में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सरस मेला आयोजित किया गया है, जिसमें अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता करनी चाहिए और योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही टैबलेट वितरण, उद्यमी योजना, कन्या सुमंगला योजना, पिछड़ा वर्ग कल्याण, स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सभी विभागों के लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्तमान में अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को टूलकिट, प्रमाण पत्र एवं चेक का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री रघुराज शाक्य, जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार गौतम, उप कृषि निदेशक श्री आर.एन. सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश प्रसाद, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अतुल सिंह, संस्कृत पर्यटन अधिकारी श्री मोहित सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
