इटावा जनपद रिश्वत घोरी में यूपी क्या देश में नंबर वन पर नाम रोशन है।
कोई विभाग हो..?
शिवराज सिंह संवाददाता जसवंतनगर
इटावा/ यूपी: इटावा से रिश्वतखोरी का मामला आया सामने:टीआई और एटीआई ने बिना टिकट वाली सवारियों के एवज में मांगी रिश्वत
टीआई और एटीआई ने बिना टिकट वाली सवारियों के एवज में मांगी रिश्वत|इटावा, ETAWAH- VISHAL SAMACHAR
टीम के अधिकारियों ने कंडक्टर से मांगी रिश्वत।
नेशनल हाइवे-2 पर इटावा रोडवेज डिपो की इंटरसेप्टर टीम से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसमें टीम के द्वारा हाइवे पर चेकिंग की जा रही है। उस बस में बिना टिकट सवारियां टीम को मिली। जिस पर टीआई महेश चंद्र और एटीआई गिरीश कुमार के द्वारा कंडक्टर से बिना टिकट जाने वाली सवारियों के एवज में अपना हिस्सा मांगा जा रहा है।
बस में बैठी सवारी ने बनाया वीडियो
वीडियो में कंडक्टर ये भी बोल रहा है कि अभी गोरखपुर तक जाना है और टीम भी मिलेंगी। उसके जवाब में टीआई महेश चंद्र कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम कभी कभी आते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो बस में बैठे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले पर इटावा रोडवेज डिपो के आरएम बीपी अग्रवाल से बात की, तो उन्होंने वीडियो देखकर इस बात की पहचान की यह महेश चंद्र टीआई है। जो इटावा डिपो के इंटरसेप्टर टीम में हैं। वीडियो में सारी बातें सुनकर और जांच पड़ताल करके अगर वो दोषी पाए जाते हैं, तो सभी को चिन्हित करते हुए निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
इटावा से रिश्वतखोरी का मामला आया सामने:टीआई और एटीआई ने बिना टिकट वाली सवारियों के एवज में मांगी रिश्वत
इटावा5 घंटे पहले
टीआई और एटीआई ने बिना टिकट वाली सवारियों के एवज में मांगी रिश्वत|इटावा,Etawah – Dainik Bhaskar
टीम के अधिकारियों ने कंडक्टर से मांगी रिश्वत।
नेशनल हाइवे-2 पर इटावा रोडवेज डिपो की इंटरसेप्टर टीम से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। जिसमें टीम के द्वारा हाइवे पर चेकिंग की जा रही है। उस बस में बिना टिकट सवारियां टीम को मिली। जिस पर टीआई महेश चंद्र और एटीआई गिरीश कुमार के द्वारा कंडक्टर से बिना टिकट जाने वाली सवारियों के एवज में अपना हिस्सा मांगा जा रहा है।
बस में बैठी सवारी ने बनाया वीडियो
वीडियो में कंडक्टर ये भी बोल रहा है कि अभी गोरखपुर तक जाना है और टीम भी मिलेंगी। उसके जवाब में टीआई महेश चंद्र कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि हम कभी कभी आते हैं। इस पूरी घटना का वीडियो बस में बैठे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
मामले पर इटावा रोडवेज डिपो के आरएम बीपी अग्रवाल से बात की, तो उन्होंने वीडियो देखकर इस बात की पहचान की यह महेश चंद्र टीआई है। जो इटावा डिपो के इंटरसेप्टर टीम में हैं। वीडियो में सारी बातें सुनकर और जांच पड़ताल करके अगर वो दोषी पाए जाते हैं, तो सभी को चिन्हित करते हुए निश्चित ही कार्रवाई की , जायेग़ी।
यहां का कोई नया मामला नही है। …?