प्रपत्र विलम्बतम दि.10 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दशा में जमा करना सुनिश्चित करें
विशाल समाचार इटावा टीम
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी (वि.रा.)/ प्रभारी अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) इटावा जय प्रकाश ने बताया कि त्रस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन/ उप निर्वाचन -2021में प्रयुक्त भारी / हल्के वाहनों के वाहन स्वामियों को अन्तिमबार सूचित किया जाता है कि जिन वाहन स्वामियों द्वारा वाहन किराया /भाड़ा हेतु अभी लाॅगबुक मूल रूप में आर.सी.की छाया प्रति एवं अपने बैंक खाता की पासबुक की छायाप्रति जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) इटावा विकास भवन कमरा नं. 25 में जमा नहीं की गयी है तो वह उपरोक्त समस्त प्रपत्र विलम्बतम दि. 10 जनवरी 2022 तक प्रत्येक दशा में जमा करना सुनिश्चित करें जिससे वाहनों के किराया/भाड़ा के भुगतान की कार्यवाही की जा सके अन्यथा भुगतान न होने के लिए वाहन स्वामी स्वयं उत्तरदायी होगें.