Uncategorized

वरिष्ठ कवयित्री उर्मिला विश्वनाथ कराड को भावभीनी श्रध्दांजलि

वरिष्ठ कवयित्री उर्मिला विश्वनाथ कराड को भावभीनी श्रध्दांजलि
माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से

पुणे : वरिष्ठ कवयित्री, लेखिका और माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड की पत्नी तत्वदर्शी प्रज्ञावंत उर्मिला विश्वनाथ कराड को बुधवार को माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी की ओर से कॅम्पस के संत ज्ञानेश्वर सभामंडप में भावभीनी श्रध्दांजलि दी. इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, राजनीतिक और अन्य क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.डॉ. मंगेश तु. कराड प्रो.ज्योति कराड ढाकने, प्रो.शरदचंद्र दराडे पाटिल, प्रो. प्रकाश जोशी, डॉ. एस.एन.पठान, डॉ.संजय उपाध्ये, डॉ रविकुमार चिटणीस, वरिष्ठ पत्रकार अरूण खोरे, पं. वसंतराव गाडगिल, आचार्य रतनलाल सोनाग्र, हिंद केसरी दीनानथ सिंह, केशव कुमार झा, मुकेश शर्मा, आदिनाथ मंगेशकर, हभप नलवडे महाराज, बालाजी फुंडे और चंदू भोसले ने उर्मिला कराड की पुरानी यादों पर प्रकाश डालते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.
उपस्थित लोगों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, उर्मिला कराड एक ब्रह्म योगी तपस्वी थी. भले ही उन्होंने भौतिक दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उसके द्वारा प्रदान किए गए मूल्य और नैतिकता सभी के व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण हैं. आज एमआईटी शिक्षा मंदिर की देवता एक शाश्वत यात्रा पर निकल पडी है. काकू ने ४० लोगों के परिवार में सभी को संस्कार और शिक्षा देकर बडा किया है. उन्होंने एमआईटी संस्थान के गठन में प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड को बहुमूल्य सहयोग दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक कवयित्री और लेखिका के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है.
पश्चात माईर्स एमआईटी शिक्षा संस्था समूह के ट्रस्टियों, निदेशकों, शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के साथ साथ एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्र कुलपति और कर्मचारियों ने उन्हें श्रध्दांजलि दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button