इटावा

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा कलक्टेट से देश भक्ति की राष्ट्रीय धुन से गूंजा जनपद

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा कलक्टेट से देश भक्ति की राष्ट्रीय धुन से गूंजा जनपद

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा-

इटावा /यूपी: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य ‘‘तिरंगा यात्रा‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा कलक्टेट से देश भक्ति की धुन के साथ से किया गया। प्रभात फेरी कलक्टेट से आरम्भ होकर एस.एस.पी. चैराहा, शास्त्री चैराहा होते हुए जी०आई०सी० ग्राउण्ड में राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदो को नमन करनेे और अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियो के संघर्ष, त्याग और बलिदान को याद करना है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने बहुत कष्ट झेला, हम सबका परम कर्तव्य है कि हम अपने वीर सेनानियों, पूर्वजों से प्रेरणा लें और आगे आने वाली पीढ़ी को भी बतायें और आपस में एकजुट रहकर अपने देश, संविधान को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें।

तिरंगा यात्रा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा सहित नागरिक संगठन, स्वयंसेवक एवं एन०सी०सी० के छात्र आदि उपस्थित रहे।
उक्त के उपरान्त जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रेलवे प्लेटफार्म पर लगे प्रत्येक पोल पर 02-02 झण्डे लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा शौचालय आदि की साफ-सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने ट्रेनों की आवाजाही और निरस्तीकरण की भी जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button