सीतामढ़ी

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने डुमरा परेड मैदान में किया झंडोतोलन

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने डुमरा परेड मैदान में किया झंडोतोलन

सभी के सहयोग से तमाम चुनौतीयो का सफलतापूर्वक सामना करते हुए सीतामढ़ी जिला सामाजिक सौहाद्र,शांतिपूर्ण वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा :- डीएम
सम्पूर्ण जिले में पूरे हर्षोउल्लास, उत्सव एवम उत्साह के वातावरण में 76वीं स्वतंत्रता दिवस मनाई गई। इस स्वतंत्रता दिवस समारोह का लाइव प्रसारण को भी हजारों लोगों ने देखा।

सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैं सभी जिले वासियों को हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। माता जानकी की पवित्र भूमि पर झंडोत्तोलन करते हुए मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर मंच एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित माननीय सांसद महोदय, माननीय विधान परिषद सदस्य, सभी माननीय विधानसभा सदस्य, अधिकारीगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधुओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। हम सभी को अपने संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर देश की प्रगति में अपना सहयोग देना है।
*उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है एवं बिहार के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार द्वारा ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें समाज के अभीवंचित वर्ग विशेषकर महादलितों, अल्पसंख्यकों आदि तक सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रत्यक्ष लाभ पहुंच सके। कोरोना महामारी, बाढ़, आपदा एवं कोरोना महामारी की तीसरी लहर आदि चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए आप सभी के सहयोग से सीतामढ़ी जिला निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला में विकास की अनेक संभावनाएं है। 11 दिसंबर 1972 को मुजफ्फरपुर जिला से अलग होकर सीतामढ़ी जिला अस्तित्व में आया सीतामढ़ी ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में परिपूर्ण एक महत्वपूर्ण जिला है जो आदर्श नारी की प्रेरणा स्रोत मां जानकी की जन्मस्थली भी है। हिंदू पौराणिक कथाओं में सीतामढ़ी का एक पवित्र स्थान है एवं इसका इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम में, देश के आजादी की लड़ाई में जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की भी अहम भूमिका रही है। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण कि आज हम लोग आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। हमें आजादी मिली थी लेकिन आज इस आजादी को 75 वर्ष पूरे हुए हैं। और इसी अमृत वेला का नाम दिया गया है “आजादी का अमृत महोत्सव” हमारे सेनानियों को, वीरों को याद करने के लिए यह महोत्सव मनाया जा रहा है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसकी शुरुआत 12 मार्च 2021 से की थी जो 15 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।v

मुझे यह बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि सरकार के प्रयास से वर्तमान वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है
कोरोना महामारी के दौरान अबतक जिले में 17,65,462 (सतरह लाख पैसठ हजार चार सौ बासठ) लोगों का कोरोना जांच किया गया है। जिले में अबतक 18,01,444 (अठारह लाख एक हजार चार सौ चौवालिस) लोगो को कोविड वैक्सीन का पहला टीका तथा 13,31,750 ( तेरह लाख इकतीस हजार सात सौ पचास) लोगो को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।15 से 18 वर्ष आयु वाले 97882 (सनतानवे हजार आठ सौ बेरासी) किशोर-किशोरियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। साथ ही अबतक 7,695 (सात हजार छः सौ पंचानवे) लोगो को प्रीकॉशन डोज लगाया गया है। जिले में कोविड-19 व्यक्तियों के उपचार हेतु 200 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जहां 24 घण्टे प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी उपलब्ध है। जहां लोगों के इलाज के साथ दवा एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सीतामढ़ी जिला पर्यावरण को लेकर कृत संकल्पित है। इस अभियान अंतर्गत जिले में 254 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसमें से 247 कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। 354 वर्षा जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के विरुद्ध 334 संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 1,44,500 (एक लाख चौवालिस हजार पाँच सौ) वृक्षारोपण कराया जा चुका है। इस अभियान के अंतर्गत कुल 422 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोधार कार्य पूर्ण कर लिया गया है।*

मनरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 1,57,413 (एक लाख सन्तवान हजार चार सौ तेरह) परिवारों के द्वारा कार्य की मांग की गयी जिसके आलोक में शत-प्रतिशत परिवारों को कार्य उपलब्ध कराया गया है, जिससे वर्तमान में कुल 37,95,970 (सैतीस लाख पंचानवे हजार नौ सौ सत्तर) मानव दिवस का सृजन किया गया है।*

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भौतिक लक्ष्य 23,886 के विरुद्ध 22,851 लाभार्थियों की आवास की स्वीकृति के साथ 20,986 लाभार्थियों को प्रथम किस्त तथा 11,131 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि विमुक्त की जा चुकी है।*

खुले में शौच से मुक्त बनाए रखने एवं इसके स्थायित्व के लिए जिले में पंचायत स्तर पर अभी तक 164 सामुदायिक स्वच्छता परिसर की स्वीकृति देते हुए 50 प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदान की गई है, जिसमें 139 सामुदायिक स्वच्छता परिषद यूनिटों का निर्माण कराकर संबंधित समुदायों को सौंपा जा चुका है। बिहार में सर्वप्रथम “खुले में शौच से मुक्त” होने का श्रेय सीतामढ़ी जिले को प्राप्त है।

सात निश्चय योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री गली-नाली योजना अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों में शत-प्रतिशत योजना पूर्ण की जा चुकी है ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार की महत्वपूर्ण योजना पंचायत सरकार भवन के 162 लक्ष्य के विरुद्ध 27 पंचायत सरकार भवन कार्यरत है।

श्री मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ऑटो/ ई- रिक्शा प्रदान करने के 1806 लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 1371 लाभुकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना अंतर्गत कुल 17 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया है।*

आर्थिक हल युवाओं को बल निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत अब तक कुल 3,915 छात्र-छात्राओं के बीच 65 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 24,374 आवेदकों को कुल 29 करोड़ 75 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। कुशल युवा कार्यक्रम योजना अंतर्गत अब तक कुल 34,861 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

श्रम संसाधन कार्यालय सीतामढ़ी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 44,874 श्रमिकों का निबंधन किया गया है।

जीविकोपार्जन योजना के तहत 4419 परिवारों का चयन किया गया है, जिसमें 4419 परिवारों का बैंक खाता खुलवाने के साथ ही जन वितरण प्रणाली केंद्र अंतर्गत राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही 939 अत्यंत निर्धन परिवारों को ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री हेतु जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा गया है।

जिले में शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने को लेकर सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत 1 अप्रैल 2016 से अब तक 15,100 छापामारी कर 4,459 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए 3,78,803 लीटर शराब का विनिष्टिकरण किया गया है। 2336 वाहनों को राजसात करते हुए 2195 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में नशा मुक्ति रथ द्वारा 17 प्रखंडों में 92 स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया गया है। साथ ही जिला अंतर्गत कुल 345 चयनित स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मद्यपान के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए अब तक 3,400 प्रभात फेरी निकाली गई है तथा 1 लाख 5 हजार जीविका दीदियों द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण किया गया है।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा महत्वपूर्ण सड़कों, पुल/ पुलिया का निर्माण एवं मरम्मती, खनन, आधारभूत संरचना, महिला सशक्तिकरण कानून व्यवस्था सहित कई क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित की गई योजनाओं से जिले की जनता लाभान्वित हो रही है। इसके साथ ही नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन अभियान के तहत व्यापक कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है, प्रिय जिले वासियों अभी भी सीतामढ़ी जिला को प्रगति की राह पर मिलो आगे बढ़ना है, विभिन्नता में एकता हमारी राष्ट्रीय पहचान है। सीतामढ़ी जिला भी गंगा-जमुना तहजीब पर एक बेहतर उदाहरण है जिसके फलस्वरुप जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम है। इस अवसर पर मैं पुलिस के पदाधिकारियों एवं तमाम बलों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो इस जिले में शांति व्यवस्था एवं कानून का राज स्थापित करने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के प्रयास तथा आप समस्त जिले वासियों के सहयोग से सीतामढ़ी जिला चहुँमुखी विकास एवं उन्नति के मार्ग अग्रसर रहेगा।

उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को आर्थिक रूप से सबल तथा सामाजिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर निभाएं।

डुमरा परेड ग्राउंड स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर डीआरडीए, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीविका द्वारा झांकी की प्रस्तुति की गई।

स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को मदद करने वाले त्रिभुवन नारायण मिश्रा, पिता-सुरेश मिश्रा नगर पंचायत सुरसंड वार्ड नंबर-11, शत्रुधन राउत, पिता-स्व चूल्हाई राउत, नगर पंचायत वार्ड नंबर- 16 सुरसंड, जितेंद्र कुमार, पिता- चंद्रदेव साह , योगीवाना बाजार बथनाहा, लक्ष्मण कुमार सिंह, पिता-बिहारी सिंह, लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर-3, एवं गोविंद कुमार, पिता- अरुण मिश्रा सिमरा परसपट्टी डुमरा, को गुडसेमेरिटन प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर माननीय विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, माननीय विधान सभा सदस्य रीगा मोतीलाल साह, जिला परिषद अध्यक्षा अदिति कुमारी, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहित तमाम पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, गणमान्य,मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button